जोखिम में जान: बंद हुई राह, ट्रेन के नीचे से गुजरकर स्कूल पहुंच रहे नौनिहाल
प्रयागराज, अमृत विचार: गंगानगर के थरवई रेलवे स्टेशन के पास बनी रेलवे क्रासिंग नौनिहालों के लिए खतरा बन चुकी है। बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने के लिए जाते है। रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ का यही हाल है। स्कूल जाने के लिए बच्चो को रोज ट्रेन के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। ताज़ा मामला गंगापार इलाके के थरवई स्टेशन का है।
थरवई में रेलवे लाइन का कार्य डबल की जा रही है। जिसको लेकर रेलवे की ओर से बड़े पैमाने पर कार्य प्रगति पर है। जिसको लेकर रेलवे क्रासिंग के साथ कई रास्तों को बंद किया गया है। जिसके कारण गांव के रहने वाले बच्चे अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए ट्रेन के नीचे से गुजर रहे है। ट्रेन के नीचे से गुजरकर बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। बतादेंकि स्टेशन के पास दोनों तरफ से बच्चे ट्रेन की पटरियों को पार करके स्कूल आते और जाते हैं। इन्हे उन पटरियों को पार कराने के लिए राहगीर भी मदद करते है।
बुधवार को देखा गया कि बच्चो को स्कूल जाना था, वही प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़ी थी। बच्चो को स्कूल जाने के लिए ट्रेन से नीचे से जाना पड़ा। इसके लिए एक राहगीर ने बच्चों को ट्रेन की पटरी को पार काराया। स्थानीय लोगो के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर बना पुराना फाटक बंद हो जाने से वह रास्ता बंद हो गया, लेकिन लोग आज भी रेलवे की पटरियों को पार कर आते-जाते हैं। स्टेशन के दोनों तरफ सरकारी व प्राइवेट लगभग आधा दर्जन स्कूलों और कॉलेज है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे प्रतिदिन उधर से ही रेल की पटरी को पार करके विद्यालय आते और जाते हैं। गजब तो तब होता है जब कोई मालगाड़ी या ट्रेन खड़ी रहती है और फिर बच्चे उसके नीचे से निकलकर अपने घर व स्कूल आते जाते हैं।
कई बार स्थानीय लोगो ने यहां पर फ्लाई ओवर की मांग काफी समय से कर रहे है। स्थानीय दुकानदार मुन्ना साहू, रंजन साहू, विनय साहू, बीनू यादव संजय शुक्ला सहित लगभग सैकड़ों से ज्यादा लोगों ने रेल प्रशासन व सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए बात कही की लोगों के आने-जाने का लिए एक सरकार व रेल विभाग को एक ओवर ब्रिज का का निर्माण कराना चाहिए जिससे यह समस्या खत्म हो सके।
यह भी पढ़ें- Bahraich News : जंगल सफारी के साथ बोटिंग का आनंद लेंगे पर्यटक