रुद्रपुर: एएनटीएफ-पुलभट्टा पुलिस ने स्मैक तस्कर दबोचा 

रुद्रपुर: एएनटीएफ-पुलभट्टा पुलिस ने स्मैक तस्कर दबोचा 

रुद्रपुर, अमृत विचार। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अंतरराज्यीय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से लाखों कीमत की स्मैक की खेप भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

बुधवार को स्मैक बरामद प्रकरण का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस को यूपी बॉर्डर पुलभट्टा से स्मैक की एक बड़ी खेप आने का इनपुट मिला था। जिसको लेकर थानाध्यक्ष पुलभट्टा रविंद्र सिंह बिष्ट और एएनटीएफ उपनिरीक्षक विनोद चंद्र जोशी अपनी संयुक्त टीम के साथ सुरागरसी में लगे हुए थे। पांच नवंबर की रात्रि सूचना मिली कि दो तस्कर खेप लेकर पहुंच चुके हैं।

जिस पर टीम ने बरेली रोड पुलभट्टा इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी तीन व्यक्ति एक होटल के सामने से पैदल ही आ रहे थे और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। घेराबंदी के बाद संयुक्त टीम ने ग्राम नूरपुर विजरुक बिसारत गंज बरेली निवासी वीरपाल सिंह और ग्राम किनौना कुंडलिया फैल ज्जापुर अलीगंज बरेली निवासी शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया,जबकि किनौना बरेली निवासी चंद्रसेन भागने में सफल रहा।

जब आरोपियों की तलाशी ली,तो उनके कब्जे से 275 ग्राम स्मैक की खेप बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 85 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फरार आरोपी चंद्रसेन ही बरेली से स्मैक लाकर सीमावर्ती पुलभट्टा इलाके में आकर देता है और सीमा पार भी आरोपी करवाता है। यूपी-उत्तराखंड के अलावा कई प्रदेशों में स्मैक की खेप सप्लाई करते हैं। पुलिस ने एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। 

पुलिस को दे चुके हैं कई बार गच्चा
रुद्रपुर। पकड़े गए स्मैक तस्कर इतने शातिर हैं कि छह बार एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम को गच्चा दे चुके हैं। एएनटीएफ प्रभारी पावन स्वरूप ने बताया कि एक माह पहले ही स्मैक तस्करों की आवाजाही की सूचना मिली थी। एक माह से लगातार पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी की,लेकिन हर बार वीरपाल व शेर सिंह अपना रास्ता बदल देते थे या फिर खेप सप्लाई ही निरस्त कर देते थे, लेकिन इस बार पुख्ता सूचना के आधार पर धरपकड़ हुई और छठी बार दोनों आरोपी दबोचा गया।

एनडीपीएस में अब 20 साल सजा का है प्रावधान
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एनडीपीएस में हुए बदलाव के बाद अब मादक पदार्थों की तस्करी प्रकरण में जहां पुलिस की धरपकड़ की कार्रवाई काफी जटिल हुई है वहीं अब माफियाओं का बचना भी असंभव है, क्योंकि नये कानून के बाद बीएनएस एनडीपीएस में पुख्ता सबूतों के साथ पुलिस चार्जशीट दाखिल करती है। नये कानून के अनुसार आरोपी को बीस साल की सजा का प्रावधान रखा गया है। इससे तस्कर लंबे अर्से के लिए जेल में रहेगा।

यह भी पढ़ें - किच्छा: युवक का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला

ताजा समाचार

रुद्रपुर: मेडिकल कॉलेज में 24 करोड़ से बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक
UP उपचुनाव के परिणाम पर बोले अखिलेश- असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं, अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है
क्रिसमस पर देखिए "रंगीला राजस्थान": IRCTC लेकर आया है टूर पैकेज, कम खर्च में थ्री स्टार स्टे और कराएगा हवाई यात्रा
ठेके के बाहर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, मिला प्लास्टिक ग्लास तो होगी कड़ी कार्रवाई
Lucknow University: साइंटिस्ट ऑफ द ईयर बने डॉ. अभिषेक कुमार, बैलेनाइट्स एजिप्टियाका पर उत्कृष्ट रिसर्च
Gonda News: डीएम ने स्कूल, पोलिंग बूथ और धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, बच्चों ने सुनाया पहाड़ा