Barabanki News : कथित पुत्र बन सम्पत्ति पर ठोंका दावा, रिपोर्ट दर्ज 

Barabanki News : कथित पुत्र बन सम्पत्ति पर ठोंका दावा, रिपोर्ट दर्ज 

बाराबंकी, अमृत विचार : मृत व्यक्ति का कथित पुत्र बनकर सम्पत्ति पर दावा करने का मामला सामने आया है। आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाकर सम्पत्ति पर अपना दावा ठोंक रहा। मृतक के वृद्ध भतीजे ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा मजरे बधौली के रहने वाले 71 साल के जगदीश प्रसाद का कहना है कि उसके चाचा धर्मदत्त पुत्र परमेश्वर निवासी ग्राम भटपुरवा मजरे बधौली की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद चाचा की समस्त चल अचल सम्पत्ति उसके व दो अन्य भाईयों के हिस्से में आ गई। चाचा का कोई वारिस नहीं था लेकिन नरेन्द्र बहादुर 52 पुत्र देवतादीन निवासी ग्राम चांदपर मजरे बराइन थाना जैदपुर मृत चाचा का कथित पुत्र बनकर चल अचल सम्पत्ति पर दावा कर रहा है।

सम्पत्ति में हिस्सा पाने की नीयत से फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करके अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। आरोपी नरेन्द्र का प्राथमिक विद्यालय जैदपुर नरेन्द्र बहादुर पुत्र देवतादीन व राशन कार्ड में भी नरेन्द्र पुत्र देवतादीन अंकित है जबकि वर्तमान में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड में नरेन्द्र बहादुर पुत्र धर्मदत्त अंकित करवा लिया है जबकि आधार कार्ड नम्बर एक ही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त को नरेन्द्र बहादुर उसके घर पहुंचा और जान से मारने की धमकी देते हुये उसको जमीन पर पटक दिया और काफी मारा पीटा। कहा कि चल अचल सम्पत्ति में हिस्सा न दिया तो सबको जान से मरवा दूंगा।

यह भी पढ़ें-Madrasa Board : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल से इस्तकबाल

ताजा समाचार

कासगंज: समाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद का मंथन
लखीमपुर खीरी: हवन-पूजन के साथ पलिया चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू 
मुरादाबाद: दस दिन तक घर में पड़ा रहा महिला का शव, दुर्गंध आने पर मची अफरा-तफरी
Kanpur: चमड़ा कारोबारी से 41 लाख की साइबर ठगी करने वाले बैंकर्स दंपती गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया- ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार...
गुरु तेग बहादुर : शहीद दिवस की तारीख बदलने की हुई मांग, प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को लिखा पत्र
ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में बच्चों के इलाज के लिए नई उम्मीद, सेंटर फॉर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड की शुरुआत