अलीगढ़: धमाके के साथ फटा डीसीएम का इंजन, आग लगने से मची अफरा-तफरी

खेरेश्वर चौराहे के पास हुआ हादसा, चालक ने कूदकर बचाई जान

अलीगढ़: धमाके के साथ फटा डीसीएम का इंजन, आग लगने से मची अफरा-तफरी

अलीगढ़, अमृत विचार। अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर बुधवार को चलती डीसीएम में धमाके के साथ आग लग गई। तेज धमाका होने पर वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं चालक ने डीसीएम से कूद कर अपनी जान बचाई।

दरअसल डीसीएम दिल्ली की तरफ से खुर्जा बाईपास रोड होकर अलीगढ़ की ओर आ रही थी। जैसे ही वह खेरेश्वर चौराहे पर पहुंची तो उसमें तेज धमाके के साथ अचानक आग लग गई धमाका होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर डीसीएम की आग बुझाने का प्रयास किया।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
वहीं खेरेश्वर चौराहे पर मौजूद पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। उधर घायल चालक को पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

इंजन गर्म होने के कारण लगी आग
डीसीएम दिल्ली से अलीगढ़ आ रही थी। उसका इंजन इतना गर्म हो गया कि उसमें अचानक से ब्लास्ट हो गया इससे वहां भीषण जाम भी लग गया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। वहीं, आग भी ड्राइवर केबिन तक ही रही। पूरी गाड़ी में आग फैलने से पहले ही उसपर काबू कर लिया गया।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़: अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा ओवरलोडिंग का खेल