किच्छा: युवक का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला

किच्छा: युवक का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में बहन के घर रहकर रोजगार कर रहे एक युवक की घर में फांसी के फंदे पर लटकने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
 
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी वाहिद अली पुत्र अब्बास अली की बहन का परिवार पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम अलीनगर क्षेत्र में रहता है। बताया जा रहा है कि वाहिद अली का पूरा परिवार पीलीभीत में रहता है जबकि वह अपनी बहन के घर रहकर टेलर का काम करता था।
 
करीब 23 वर्षीय वाहिद अली का शव अलीनगर स्थित आवास पर फांसी के फंदे से लटकता मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के  शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया।
 
पुलिस की पूछताछ में घर पर मौजूद परिजनों ने वाहिद अली की आत्महत्या के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर दिया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी पीलीभीत से मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों से जानकारी हासिल करते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है तथा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
 
 
 
 

ताजा समाचार

Bareilly: दिल्ली के रामलीला मैदान में अनुमति निरस्त, तौकीर रजा बोले- हर हाल में होगा कार्यक्रम
मथुरा: गीता के प्रकाण्ड विद्वान गीतानन्द महराज ने जनता को नर सेवा नारायण सेवा का दिया था संदेश
Unnao: ग्राम पंचायत शंकरपुर सरांय के प्रधान पद के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई
अमेठी में भाई के साथ संपत्ति विवाद को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत 
Syed Modi Badminton Competition: राजधानी में खेलते नजर आयेंगे अंतरराष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु, भारतीय के साथ ही विदेशी शटलरों का लगेगा जमावड़ा
अल्मोड़ा में गांजा तस्करी के आरोप में युवक और उसका नाबालिग भतीजा गिरफ्तार