शाहजहांपुर: खेत जोत रहा था किसान, जमीन में दबा मिला सैकड़ों साल पुराना हथियारों का जखीरा

गजाही बंदूकों की जंक लगी 11 नालें, 20, तलवारे, एक बल्लम, एक भुजाली मिलीं

शाहजहांपुर: खेत जोत रहा था किसान, जमीन में दबा मिला सैकड़ों साल पुराना हथियारों का जखीरा
जमीन में दबे मिले जंक लगे हथियारों को देखती पुलिस और मौके पर ग्रामीणों की भीड़।

निगोही/ शाहजहांपुर, अमृत विचार। निगोही क्षेत्र के गांव ढकिया तिवारी (जो कभी रूहेला सरदारों के राज्य का हिस्सा रहा था) में खेत की जुताई और उसे बराबर करने के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इसमें बंदूकों की 11 नालें और 20 तलवारें मिली हैं। बंदूकों में गजाही बंदूकों की नाल भी बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हथियारों को कब्जे में ले लिया है। सूचना तिलहर एसडीएम  के साथ ही पुरातत्व विभाग को दी गई है।

निवासी बाबूराम भोजवाल ने बुधवार सुबह गांव के उत्तर दिशा में स्थित अपने सवा बीघा खेत की बैलों से जुताई कर रहे थे, तभी अचानक हल जमीन में दबे लोहे के जंक लगे एक नाल से टकरा गया। बाबूराम ने जुताई रोक कर नाल को निकाल तो वहां पर और भी नाल दिखाई दी। तब फिर उन्होंने उस जगह को फावड़े से खोदना शुरू किया। करीब तीन फिट की गहराई में बंदूक की 11 नाल और 20 तलवारे, एक बल्लम और एक भुजाली मिली। हथियारों का इतना बड़ा जखीरा मिलने पर बाबूराम अचरज में पड़े गए। उन्होंने मामले की जानकारी पूर्व प्रधान ओमवीर को दी। सूचना मिलते ही निगोही थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान भी गांव पहुंच गए और जमीन के अंदर से मिले जंक लगे हथियारों को कब्जे में ले लिया।

100 से 200 वर्ष पुराने हथियार
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हथियारों को देख कर लग रहा है कि यह 100-200 वर्ष से अधिक पुराने हैं, इनमें गजाही बंदूक की नाले भी हैं। प्रभारी निरीक्षक ने तिलहर एसडीएम को सूचना दी। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल गांव पहुंच गए। वहीं पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़े - शाहजहांपुर: घर में रखे रुपये जुएं में हारा, तो पड़ोसी के घर कर ली चोरी