Kanpur: 325 ग्राम पंचायतों में 5 करोड़ रुपये से खरीदी जाएगी ई-रिक्शा व स्वच्छता किट, जेम पोर्टल से होगी खरीदारी

Kanpur: 325 ग्राम पंचायतों में 5 करोड़ रुपये से खरीदी जाएगी ई-रिक्शा व स्वच्छता किट, जेम पोर्टल से होगी खरीदारी

कानपुर, अमृत विचार। गांवों को मॉडल स्वरूप प्रदान करने के लिए जिले की 325 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत 5 करोड़ रुपये से ई-रिक्शा और स्वच्छता किट खरीदी जानी है। यह खरीद ग्राम पंचायतें जेम पोर्टल से करेंगी। जिला स्तर से कोई खरीदारी नहीं होगी।  

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को मॉडल बनाने के पहले चरण में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 48 ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा और स्वच्छता किट की खरीदारी जेम पोर्टल से हुई थी। सभी ग्राम पंचायतों में आरआरसी केंद्र भी बनाए गए हैं। घर-घर से ई-रिक्शा से कूड़ा उठाकर इन केंद्रों पर पहुंचाया जाता है। दूसरे चरण में करीब 325 ग्राम पंचायतों को लिया गया है। 

ग्राम पंचायतों को फरवरी माह में खरीद करनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अभी तक सामग्री खरीद नहीं हो सकी है। अब ग्राम पंचायतों को जल्द स्वच्छता के उपकरण खरीदने के निर्देश जारी किए गए हैं। डीपीआरओ मनोज पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायतों को ई-टेंडर निकालना होगा। खरीदारी में अगर पंचायतें नियमों का उल्लंघन करेंगी या मनचाही फर्म चयनित करेंगी तो इसके जिम्मेदार सचिव और प्रधान होंगे। जांच में गड़बड़ी मिलने पर सचिव और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जहरीली गैस से मजदूर की मौत, सीवर टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम