सुलतानपुर: एडिशनल एसपी ने दी चेतावनी- कोई पुलिस कर्मी इंटरनेट पर देखा पोर्न तो होगी पांच साल की जेल

सुलतानपुर: एडिशनल एसपी ने दी चेतावनी- कोई पुलिस कर्मी इंटरनेट पर देखा पोर्न तो होगी पांच साल की जेल

सुलतानपुर, अमृत विचार। साइबर मामलों के प्रभारी नोडल व अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के पत्र पर साइबर थाना प्रभारी ने एक आदेश पत्र जारी किया है। जारी पत्र के मुताबिक कोई भी पुलिस कर्मी अगर पोर्न साइट खोलता है या देखता है तो उसे पांच साल की जेल होगी।

बताते चले कि सभी थाने अथवा शाखा में संचालित सरकारी इंटरनेट का आई पी एड्रेस एम एच ए द्वारा निगरानी की जाती है। अगर कोई भी इंटरनेट का उपयोग पोनोग्राफिक तक पहुंचने के लिए करता है तो तुरंत पकड़ में आ जायेगा। साइबर सेल ने पत्र जारी कर सभी को अनुपालन की बात कही है।

साथ ही थाने पर गोष्ठी कर इसकी जानकारी कर्मियों को देने की बात कही है। अगर कोई भी इस तरह की हरकत करता है तो उसे पांच साल की जेल होगी। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एडवाइजरी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें:- Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा ने छठ गीतों के जरिये श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध,‘उग हो सूरज देव’ गाने से मिली पहचान