बरेली: तीन बच्चे लापता, एक छात्रा बरामद, दो की लोकेशन काशीपुर में मिली
घर से गए थे स्कूल, दोनों की तलाश के लिए काशीपुर टीम रवाना
दोनों बच्चों का पहला पिता अपने साथ लेकर गायब हुआ बच्चा
बरेली, अमृत विचार । थाना बारादरी क्षेत्र के जोगीनवादा में स्कूल गए तीन बच्चे सोमवार को लापता हो गए। एक छात्रा तो शाम को घर वापस लौट आई लेकिन दो बच्चे नहीं आए। दोनों की लोकेशन काशीपुर मिलने के बाद पुलिस टीम रवाना हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि दो बच्चों को उसका पहला पिता लेकर गया है।
जोगीनवादा के रहने वाले शादाब ने बताया कि वह फर्नीचर का काम करते हैं। सोमवार सुबह उनकी 13 साल की बेटी स्कूल गई थी। पड़ोस में किराए पर रहने वाली उनकी बहन की 10 साल की बेटी और आठ साल का बेटा भी स्कूल गया था। तीनों बच्चे शाम तक नहीं लौटे तो उनकी तलाश की तो पता लगा कि बच्चे स्कूल गए ही नहीं थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हालांकि एक बच्ची लौट आई। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो दिखा कि दो बच्चों को उनका पहला पिता शेरगढ़ के सुनारो वाली गली निवासी साबरान अपने साथ लेकर जा रहा है। पुलिस को साबरान की अंतिम लोकेशन काशीपुर की मिली तो एक टीम वहां के लिए भेजी गई। पुलिस के मुताबिक साबरान की शादी शादाब की बहन के साथ हुई थी, लेकिन दोनों में विवाद की वजह से तलाक हो गया था। उसके बाद से बच्चे शादाब की बहन के साथ रहते हैं। चार साल पहले उसकी बहन ने दूसरी शादी कर ली।
बच्चों की तलाश में पुलिस टीम रवाना
बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि दो बच्चों को पहला पिता लेकर अपने साथ गया है। उसकी अंतिम लोकेशन काशीपुर में मिली है। पुलिस की एक टीम रवाना कर दी गई है।