Maha Kumbh-2025: प्रमुख सचिव ने महाकुंभ से जुड़े कार्य 30 नवंबर तक पूरे करने के दिए निर्देश

Maha Kumbh-2025: प्रमुख सचिव ने महाकुंभ से जुड़े कार्य 30 नवंबर तक पूरे करने के दिए निर्देश

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (नगर विकास) अमृत अभिजात ने महाकुंभ-2025 से जुड़े कार्यों की मंगलवार को विस्तृत समीक्षा की और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। 

प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में हुई समीक्षा बैठक में कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने हर विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार, प्रमुख सचिव ने जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अलोपीबाग सीवरेज पंपिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि और मजबूती के कार्य को हर हालत में दो दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। 

बैठक में प्रमुख सचिव को बताया गया कि सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे 14 फ्लाईओवर का निर्माण कार्य समय पर है और केवल सूबेदारगंज फ्लाईओवर का काम पीछे चल रहा है। इसमें कहा गया है कि प्रमुख सचिव ने घाटों का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया। 


बैठक में प्रमुख सचिव ने पांटून पुल के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए काम को मिशन मोड में समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने रायबरेली से प्रयागराज तक निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग के कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की 

 प्रमुख सचिव ने ओवरब्रिज और प्रमुख स्थानों पर डिजिटल मार्ग पट्टिका लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने महाकुंभ-2025 को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले में प्लास्टिक के भंडारण एवं उत्पादन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।

बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, पीडीए उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, विशेष कार्याधिकारी (कुंभ मेला) आकांक्षा राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र

ताजा समाचार

Bareilly: किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका!
मुरादाबाद : पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में मंदिर जा रहे युवक के पैर में लगी गोली...जिला अस्पताल में भर्ती 
गुजरात: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 13 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
NHAI Toll Tax Hike: रात 12 बजे से हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा...वाहन चालकों को देना होगा अतिरिक्त चार्ज, यहां देखिए- पूरी लिस्ट
मुंबई बम धमाका कांड: कोर्ट ने 32 साल बाद टाइगर मेमन की संपत्ति केंद्र को सौंपने का दिया आदेश
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा, ओम बिरला ने जताई नराजी, कार्यवाही स्थगित