हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा

हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा

हल्द्वानी, अमृत विचार। टकराने की वजह से पड़ोसी का मोबाइल गिर गया। इससे नाराज पड़ोसी ने 10 साल के बच्चे पर गुस्सा उतार दिया। उसे घर में लेकर पड़ोसी परिवार ने बुरी तरह पीटा। उठा कर दीवार पर पटक दिया। पीड़ित ने बनभूलपुरा पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सिटी मजिस्ट्रेट से डीजीपी तक गुहार लगाई। अंत में कोर्ट से गुहार लगानी पड़ी। अब इस मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने पांच माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। 

लाइन नंबर 16 गांधीनगर कब्रिस्तान गेट निवासी मो. फारूख पुत्र अब्दुल गफूर ने पड़ोसी अल्सबा पुत्री मन्सूर, फिरोज पत्नी मन्सूर, लाइबा पुत्री मन्सूर और मुस्कान पुत्री मन्सूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फारूख का कहना है कि बीती 28 जून को उनका 10 वर्षीय बेटा शाजेब घर के बाहर खेल रहा था। पड़ोसी अल्सबा मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी शाजेब के टकराने से अल्सबा का मोबाइल गिर गया। घटना के बाद अल्सबा, शाजेब को अपने घर ले गई।

जहां सभी आरोपियों ने उसे लात-घूंसो से बुरी तरह पीटा और दीवार से पटक-पटक कर मारा। शाजेब को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद लगातार उसका इलाज चल रहा है और चिकित्सकों ने दो साल तक इलाज जारी रखने को कहा है। आरोप है कि इस मामले में बनभूलपुरा ने भी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से लेकर डीजीपी तक शिकायत की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें- हरिद्वार: संत बने अधिवक्ता को साध्वी से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार

ताजा समाचार

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, इन डॉक्टरों पर कार्रवाई तय, होगा निलंबन
केंद्र ने ULFA पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया, पहली बार 1990 में घोषित किया गया था प्रतिबंधित संगठन
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी
कानपुर: नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम के खिलाफ परिवाद दाखिल, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई