हल्द्वानी: बीमारी ने छीना रोजगार, काम छोड़ तस्कर बन गया पेंटर
हल्द्वानी, अमृत विचार। छोटी सी बीमारी क्या लगी पेंटर अपना काम छोड़कर स्मैक बेचने लगा। थोड़ी सी मेहनत पर मिलने वाले मोटे मुनाफे से पेंटर को पेशवर तस्कर बना दिया। हालांकि ज्यादा दिन तक वह पुलिस की नजर से छिप नहीं पाया। बनभूलपुरा पुलिस ने तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर दिया।
पुलिस के मुताबिक एसआई शंकर नयाल, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, करन दानू और मो.यासीन बीते शनिवार को गश्त पर थे। तीनों बनभूलपुरा में नमरा मस्जिद के पास पहुंचे तभी एक युवक उन्हें देखकर भाग खड़ा हुआ। हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़ में आते ही आरोपी ने उसके पास मौजूद स्मैक निकाल कर पुलिस को थमा दी।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोपाल मंदिर नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी अरशद हुसैन पुत्र शाहिद बताया। उसके पास से पुलिस को 12.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह पेंट करने का काम करता है, लेकिन कुछ समय पहले शरीर के बायें हिस्से को हल्का सा लकवा लग गया।
जिसकी वजह से वह काम करने में थोड़ा असमर्थ हो गया और फिर स्मैक बेचने लगा। उसका कहना है कि यह काम आसान है, इसलिए यह काम कर रहा था। बरामद स्मैक वह गोपाल मंदिर नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी मिक्की वारसी से लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें -कालाढूंगी: गुरुग्राम के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 6 घायल