हल्द्वानी: बीमारी ने छीना रोजगार, काम छोड़ तस्कर बन गया पेंटर

हल्द्वानी: बीमारी ने छीना रोजगार, काम छोड़ तस्कर बन गया पेंटर

हल्द्वानी, अमृत विचार। छोटी सी बीमारी क्या लगी पेंटर अपना काम छोड़कर स्मैक बेचने लगा। थोड़ी सी मेहनत पर मिलने वाले मोटे मुनाफे से पेंटर को पेशवर तस्कर बना दिया। हालांकि ज्यादा दिन तक वह पुलिस की नजर से छिप नहीं पाया। बनभूलपुरा पुलिस ने तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर दिया। 

पुलिस के मुताबिक एसआई शंकर नयाल, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, करन दानू और मो.यासीन बीते शनिवार को गश्त पर थे। तीनों बनभूलपुरा में नमरा मस्जिद के पास पहुंचे तभी एक युवक उन्हें देखकर भाग खड़ा हुआ। हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़ में आते ही आरोपी ने उसके पास मौजूद स्मैक निकाल कर पुलिस को थमा दी।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोपाल मंदिर नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी अरशद हुसैन पुत्र शाहिद बताया। उसके पास से पुलिस को 12.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह पेंट करने का काम करता है, लेकिन कुछ समय पहले शरीर के बायें हिस्से को हल्का सा लकवा लग गया।

जिसकी वजह से वह काम करने में थोड़ा असमर्थ हो गया और फिर स्मैक बेचने लगा। उसका कहना है कि यह काम आसान है, इसलिए यह काम कर रहा था। बरामद स्मैक वह गोपाल मंदिर नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी मिक्की वारसी से लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -कालाढूंगी: गुरुग्राम के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 6 घायल

ताजा समाचार

हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए जारी किया विशेष प्लान
AKTU: कई कंपनियों के साथ एकेटीयू साइन करेगा MoU, बोले- नई उभरती तकनीकी के अनुसार होगा शैक्षिक कंटेंट
Sitapur accident: वाहन से टकराई बाइक, युवक की मौत, रामकोट थानाक्षेत्र की है घटना
संभल : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजे हर-हर गंगे के जयकारे
रुड़की: 8 लोगों से भरी स्कॉर्पियो मंगलौर के पास पलटी...चार लोगों की मौत
सीएम सोरेन का दावा- भाजपा पेपर लीक से मिले रुपए का इस्तेमाल झारखंड चुनाव प्रचार के लिए कर रही है