लखीमपुर खीरी : आमने-सामने बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पलियाकलां, अमृत विचार। पलियाकलां में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां बाइक की आपस में टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घटना के बाद मतक के परिवार में कोहराम मचा है।

पूरा मामला पलिया-निघासन मार्ग पर थाना मझगई क्षेत्र के गांव बेला खुर्द के पास का है। जहां तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक चालक गांव कोठिया थाना मझगई निवासी राजकुमार की मौके पर ही ही मौत हो गई, जबकि नयापुरवा निवासी मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल मनोज कुमार को सीएचसी लाई, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने हादसे में मौत होने की खबर मृतक राजकुमार के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: महिला पंचायत सहायक को दबोचकर की गंदी हरकत

संबंधित समाचार