30 हजार डिफाल्टर उपभोक्ताओं से वसूली करेगा लेसा, 26 डिवीजन में 15 नवंबर से चलाया जाएगा अभियान
लखनऊ, अमृत विचार: डिफाल्टर उपभोक्ताओं से वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली लेसा 15 नवंबर से अभियान शुरू करने जा रहा है। डिफाल्टरों की सूची बनाकर एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाए का मूलधन जमा कराया जाएगा। बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन काटने के साथ कुर्की की कार्रवाई भी कराई जाएगी।
राजधानी के चारों जोन में करीब 30 हजार बिजली उपभोक्ता लेसा की नजर में डिफाल्टर हैं। इन उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपये बकाया है। इनसे वसूली के लिए 15 नवंबर से अभियान चलाया जाएगा। सभी 26 डिवीजन में डिफाल्टरों को ढ़ृढ़ने की जिम्मेदारी जेई और एसडीओ को दी गई है। सूची बनाकर उपकेंद्र अधिकारियों को दी जाएगी। डिफाल्टर उपभोक्ताओं को विभाग पोस्ट कंज्यूमर की श्रेणी में मानता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में बकाएदार मकान बेचकर जा चुके हैं या नाम, पता बदल कर दूसरी जगह पर मकान बनाकर रह रहे हैं। लेसा मुख्य अभियंताओं का कहना है कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं को खोजने के बाद उन्हें एकमुश्त समाधान योजना से जोड़कर मूल धनराशि वसूल की जाएगी। जो बकाएदार धनराशि जमा नहीं करेगा उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग से पत्राचार करने की तैयारी की जा रही है।
इन क्षेत्रों में ज्यादा डिफाल्टर उपभोक्ता
ऐशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज, कानपुर रोड, आलमबाग, रेजीडेंसी, डालीगंज, खदरा, लविवि, महानगर, चिनहट, बीकेटी के साथ सेस प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ के मुंशीपुलिया, इंदिरानगर और रहीमनगर डिवीजन में ज्यादा डिफाल्टर उपभोक्ता हैं।
डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बकाया धनराशि वसूलने के निर्देश अभियंताओं को दिए गए हैं। किंतु अभियान के दौरान किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो इसका भी ध्यान रखा जाए।
भवानी सिंह खंगारोत, एमडी मध्यांचल
यह भी पढ़ेः अहाना एन्क्लेव में 15 दिन तक पुरानी कीमतों पर मिलेंगे फ्लैट, नगर निगम ने किया बड़ा बदलाव, जाने क्या नई कीमत