Kanpur में पुलिस ने पकड़ा 18 कुंतल गांजा, कीमत 2 करोड़, डंपर में छिपाकर लखनऊ ले जा रहे थे आरोपी तस्कर, भेजे गए जेल
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में डंपर में मछली और मुर्गी दाने की आड़ में धड़ल्ले से की जा रही गांजा की तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जाजमऊ पुलिस और नारकोटिस टीम के संयुक्त अभियान में हाईवे पर डंपर पकड़ा गया। जिसमें 2 करोड़ की कीमत का 18 कुंतल गांजा बरामद किया गया। इस मामले में टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि यह खेप छत्तीसगढ़ से लखनऊ सप्लाई के लिए जा रही थी।
जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना पर जाजमऊ हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक संदिग्ध डंपर के साथ कार को रोका गया। यह कार डंपर को स्कॉट कर रही थी। वहीं आरोपियों ने डंपर में मछली और मुर्गी दाना होने की बात कही। जिसकी उन्होंने बिल्टी भी बनवा रखी थी।
लेकिन सूचना सटीक थी इसलिए डंपर को रोक कर जांच शुरू की गई। अंदर रखी बोरियों की तलाशी लेने पर मछली और मुर्गी दाना की बोरियों में गांजा भरा मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह तस्करी के लिए गांजा छत्तीसगढ़ से सस्ती दर पर खरीदकर उत्तरप्रदेश के कई जिलों में गांजा सप्लाई करते हैं। वह छत्तीसगढ़ से कई जिले के बॉर्डर से माल पार कराते हुए कानपुर पहुंच गए थे।
इसके बाद लखनऊ में माल देना था। तस्कर डंपर मालिक पुंडलीक ने बताया कि वह इससे पहले भी मध्यप्रदेश और राजस्थान में गांजा की बड़ी सप्लाई कर चुके हैं। जिसे 10 हजार प्रति किलो में बेचते थे। पकड़े गए माल की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में अपनी पहचान शिवानंद नगर थाना भनपुरी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी पुंडलीक, महाराजगंज के ग्राम नौबारार देवारा निवासी संतोष यादव, महराजगंज के हेंगापुर गांव पोस्ट शागड़ थाना सिधारी निवासी राम सागर यादव और आजमगढ़ ग्राम गजेंद्र पट्टी भदौरा थाना अतरौलिया निवासी मंगेश यादव बताई है। इन पर नारकोटिक्स प्रभारी आईनुद्दीन की तहरीर पर एनडीपीएस एक्ट पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।