बाराबंकी: डीएम ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, जिले के सभी बूथों पर चला विशेष अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने 269 जैदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण अभियान के तहत सम्बन्धित बीएलओ से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने 269 जैदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 27, 28 उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव के मतदेय स्थलों पर प्राप्त फॉर्म 6 एवं 7 की सुपर चेकिंग करते हुए फार्मों में पाई गई त्रुटियों को सही कराने के लिये संबंधित बूथ लेबल ऑफिसर्स को निर्देशित किया।

वहीं मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फतेहपुर के सभी बूथों पर भी मतदाताओं के सूची में नाम बढ़ाने, काटने व जोड़ने का कार्य बीएलओ द्वारा किया जाना था। जिसको लेकर एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा औऱ तहसीलदार वैशाली अहलावत ने प्राथमिक विद्यालय जरखा, प्राथमिक विद्यालय मिठवारा, खेरिया व खपुरवा खानपुर के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ पर सभी बीएलओ व पदाविहीत उपस्थित मिले।

एसडीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक नाम बढ़ाने वाले युवाओं के फार्म भराकर उनके नाम जोड़ें। खासतौर से महिला मतदाता किसी भी दशा में छूटने न पायें। इसके अलावा सिरौलीगौसपुर में विशेष अभियान के तहत शनिवार को बूथों पर बीएलओ ने मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। यह कैम्प आज भी लगेगा।

प्राथमिक विद्यालय लोधपुरवा में पंचायत सहायक बीएलओ सीमा ने बूथ पर बैठकर को नए मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया। पदाभिहित प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ भी मौजूद रहे। इसी तरह बरदरी, कटका, बदोसराय में रितेश कुमार, किंतूर, सोंधवा, थानाडीह, मरकामऊ और दरिगापुर सहित सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल

संबंधित समाचार