Kannauj: आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का मामला: अपनी-अपनी गलती बचाने में जुटे अधिकारी, छोटा व्यक्ति बन सकता बलि का बकरा

Kannauj: आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का मामला: अपनी-अपनी गलती बचाने में जुटे अधिकारी, छोटा व्यक्ति बन सकता बलि का बकरा

कन्नौज, अमृत विचार। बीडीओ अमित सिंह व दो अन्य के खिलाफ शासनादेश के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। अपर मुख्य सचिव का पत्र आने के बाद से माना जा रहा है कि जिम्मेदार अपनी-अपनी गलती बचाने में जुट गए हैं। गाज आखिर किस पर गिरेगी यह आने वाला वक्त बताएगा लेकिन कहा जा रहा है कि छोटा व्यक्ति ही बलि का बकरा बन सकता है। 

दूसरी ओर एफआईआर में फाइनल रिपोर्ट लगाई जाएगी या उसे स्पंज किया जाएगा इस पर चर्चाएं तेज हैं। अगर राहत न मिली तो आरोपी पक्ष हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटा सकते हैं। ब्लॉक प्रमुख सदर रामू कठेरिया ने 27 अक्टूबर को कोतवाली कन्नौज में बीडीओ अमित सिंह, आरईडी के जेई संतोष कुमार व लेखाकार योगेश शुक्ल पर पांच लाख 59 हजार 318 रुपये का गबन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

आरोप है कि ग्राम पंचायत टिड़ियापुर के मजरा खुरदइया स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 12 लाख रुपये से होना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्माण कार्य हुए बिना ही धनराशि निकाल ली गई। केस दर्ज होने का मामला शासन तक पहुंचा तो अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास हिमांशु कुमार ने अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार को पत्र लिखकर शासनादेश 2005 और 2012 का पालन किए बिना ही रिपोर्ट दर्ज करने का उल्लेख किया है। इसके बाद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच घमासान मचने की बात कही जा रही है। 

इसका कारण है कि रिपोर्ट समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के कहने पर दर्ज हुई है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने आरोपियों पर एफआईआर कराने व दोषियों की जगह जेल में होने की बात भी कही थी। अब कहा जा रहा है कि अगर गलत तरीके से रिपोर्ट दर्ज हुई है तो उसमें फाइनल रिपोर्ट लग जानी चाहिए। पुलिस चाहे तो उसे स्पंज भी कर सकती है। अगर ऐसा नहीं किया तो आरोपी पक्ष हाईकोर्ट की शरण भी जा सकते हैं। वहां से उनको शासनादेश का हवाला देकर राहत मिलने की उम्मीद है। न्यायालय से भी राहत नहीं मिली तो आरोप पत्र भी दाखिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kannauj: भैंस लाद कर ले जा रहे लोडर में लगी आग; रोड से निकलना हुआ बंद, पुलिस की मदद से आग पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

 

ताजा समाचार