Breaking News, आगरा से बड़ी खबर : सेना का Aircraft क्रैश, आकाश में उड़ते वक्त विमान में लगी आग, खेत में जलते हुए गिरा

Breaking News, आगरा से बड़ी खबर :  सेना का Aircraft  क्रैश, आकाश में उड़ते वक्त विमान में लगी आग, खेत में जलते हुए गिरा

अमृत विचार, आगरा : आगरा जनपद में सोमवार दोपहर सेना का एयरक्राफ्ट (Aircraft) क्रैश हो गया। आकाश में उड़ते ही विमान में अचानक से आग लग गई। पल भर में विमान आकाश में जलने लगा। विमान में दो पायटल मौजूद थे। इसके बाद विमान जलते हुए खेतों में गिर पड़ा। हालांकि, एयरक्राफ्ट (Aircraft) क्रैश होने से दोनों पायटल सुरक्षित हैं। 

यह है तस्वीरें

प्लेन गिरा

हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी।  

आगरा में विमान क्रैश

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की मानें तो, एक मिग-29 लड़ाकू विमान सोमवार को आगरा के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि हुई है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में लड़ाकू विमान से आग की लपटें निकलती हुई देखी जा सकती हैं। वायुसेना एक अधिकारी ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने पहले सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को क्षति नहीं हो और इसके बाद सुरक्षित बाहर निकल आया। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिये गए हैं। सोशल मीडिया मंच पर कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त विमान का ढांचा आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है और धुएं के का गुब्बार उठ रहा है। खेत में गिरे विमान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये।

वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक अकाउंट पर जानकारी दी,‘‘भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान प्रणाली में आई खराबी की वजह से आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे, फिर वह सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकल गया। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।’’ इससे पहले दो सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में ‘गंभीर’ तकनीकी खामी की वजह से भी वायुसेना का एक अन्य मिग-29 दुर्घनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट सुरक्षित निकल आया था और जान-माल की कोई हानि नहीं हुई थी।

 

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के तबादले का आदेश दिया