मुरादाबाद : हूटर बजाते हुए निकला पूर्व बसपा सांसद का काफिला, जवाब दिया- गाड़ी उनके कैंडिडेट की है
मुरादाबाद। विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के हूटर बजाती गाड़ियों के काफिले सरेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए ना तो मुरादाबाद पुलिस बंदिश लगा पा रही है और प्रशासनिक अधिकारी भी अनजान हैं। दरअसल, कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें खुलेआम लग्जरी गाड़ियों में लगे हूटर बज रहे हैं और रौब गांठते हुए घूम रहे हैं।
वीडियो पूर्व बसपा सांसद गिरीश चन्द्र के काफिले के भी सामने आए हैं। वो अपनी पार्टी के कैंडिडेट रफत उल्लाह उर्फ नेता छिद्दा को चुनाव लड़ा रहे हैं। पूर्व सांसद से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाने पर पूछा गया, तो बोले कि गाड़ी उनके कैंडिडेट की है। हो सकता है कि उन्होंने इसकी परमिशन ली हुई हो। खुद के जवाब में फंसता देख तुरत बचाव करते हुए कहने लगे अरे पास से एक एम्बुलेंस निकल रही थी,उसी का हूटर बज रहा होगा।
मतदान में 9 दिन बाकी, बड़े नेताओं की सभा का इंतजार
कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में मतदान 13 नवंबर को होगा। जिसमें अब सिर्फ 9 दिन बचे हैं। ऐसे में सपा, बसपा, एआईएमआईएम के बड़े नेताओं की जनसभा अब तक नहीं होने से इन पार्टियों के प्रत्याशियों को इंतजार है। जबकि भाजपा की ओर से कई सम्मेलन इस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो चुके हैं। कुंदरकी विस उप चुनाव में जीत के लिए सभी दलों में जोर आजमाइश जारी है।
ये भी पढ़ें : Assembly by-elections : कुंदरकी विस सीट पर पुलिस सपा समर्थक मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही