गाजियाबाद में अदालत में हुई झड़प को लेकर आज दिल्ली के वकीलों की हड़ताल 

गाजियाबाद में अदालत में हुई झड़प को लेकर आज दिल्ली के वकीलों की हड़ताल 

नई दिल्ली। दिल्ली के सभी बार एसोसिएशन की एक समिति ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अदालत कक्ष में वकीलों पर हुए कथित हमले के खिलाफ आज हड़ताल करने की घोषणा की है। दरअसल, 29 अक्टूबर को गाजियाबाद के एक अदालत कक्ष में वकीलों और लाठीधारी पुलिसकर्मियों के बीच उस समय झड़प हो गई थी, जब न्यायाधीश ने असहमति के कारण उनके खिलाफ नारे लगा रहे प्रदर्शनकारी वकीलों के एक समूह को हटाने के लिए पुलिस बल को बुलाया था। 

कुछ वकीलों ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों के लाठियां मारने से वे घायल हो गए, जबकि पुलिस अधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी वकीलों ने एक स्थानीय चौकी में आग लगा दी। समिति ने रविवार को एक संदेश में कहा, “आज (रविवार को) दिल्ली के सभी बार एसोसिएशन की समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण और आकस्मिक बैठक हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वकील जिला न्यायाधीश के निर्देश पर पुलिस द्वारा गाजियाबाद में एक निर्दोष वकील पर किए गए क्रूरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए चार नवंबर को हड़ताल करेंगे।” 

ये भी पढ़ें- 

ताजा समाचार

रायबरेली: बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडो और बेल्ट से पीटा, जानें पूरा मामला
अमरोहा : भैंसे पर बैठकर रील बनते हुए वीडियो वायरल, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान
पीलीभीत: बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Baby Care: बच्चों को तेज दिमाग और मजबूत शरीर देने के लिए मां को करना होगा यह काम, डॉक्टर देंगे ट्रेनिंग
पीलीभीत: डकैती पीड़ित बोला- बच्चों के सर्टिफिकेट और लूटे गए नकदी जेवर नहीं हुए बरामद, साजिशकर्ता पर भी नहीं हुई कार्रवाई
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा