Lucknow News : लाइसेंसी दुकानों के आसपास शराब पीते मिले तो दुकानदार पर होगी कार्रवाई

आबकारी विभाग ने लाइसेंसी दुकानों को दिया निर्देश

Lucknow News : लाइसेंसी दुकानों के आसपास शराब पीते मिले तो दुकानदार पर होगी कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचारः शहर में मदिरा दुकानों के आस-पास शराब पीने वालों की कमी नहीं है। शराब के शौकीन मदिरा दुकानों के पास ही मयखाना सजाकर शराब पीने लगते है जिसकी वजह से अराजकता और महिलाओं को निकलने में परेशानी होती है। हालांकि आबकारी विभाग के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन बावजूद इसके शहर में मदिरा दुकानों के आस-पास शराब पीने का सिलसिला जारी है।

जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षकों ने मदिरा दुकानदारों को कहा है कि दुकानों के आस-पास मदिरा न पिलाये। मदिरा पिलाये जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग करे और अगर किसी भी दुकान के आस-पास शराब पीते कोई दिखे तो तुरंत कार्रवाई की जाए। राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यदि कोई भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिला तो मुकदमा दर्ज होगा।

शहर में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के बाद अब अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन और बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वालों पर भी आबकारी विभाग ने अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जहां आबकारी विभाग की टीम सड़कों पर उतर कर अवैध रूप से दुकानों पर शराब पिलाने वालों पर अपना शिकंजा कस रही है। आबकारी विभाग की टीम पुलिस के साथ अभियान चलाकर रात में सड़क किनारे, चौराहे आदि स्थानों पर खुली दुकानों की चेकिंग कर रही है। यह अभियान कोई एक दिन का नहीं है बल्कि लगातार चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 11 लोग झुलसे, चार की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती