देहरादून: पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर को खत्म, चुनाव अगले साल होंगे

देहरादून: पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर को खत्म, चुनाव अगले साल होंगे

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है, लेकिन इस वर्ष चुनाव नहीं होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन से पंचायत चुनावों के लिए 20 अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी थी, जिसे पंचायत निदेशालय ने भेज दिया है।

हालिया परिसीमन के अनुसार, ग्राम पंचायतों की संख्या 7,823 हो गई है, जबकि क्षेत्र पंचायतों की संख्या में कमी आई है। चमोली, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में नए परिसीमन से सीटों में बदलाव संभव है। 

पंचायती राज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक्ट में पंचायतों के कार्यकाल को बढ़ाने की कोई व्यवस्था नहीं है। हालांकि, सरकार चाहती है तो अधिकतम छह महीने के लिए प्रशासक नियुक्त किए जा सकते हैं। 

पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है कि कार्यकाल को बढ़ाकर 2027 में चुनाव एक साथ कराए जाएं। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट का अध्ययन करने का आदेश दिया है, लेकिन चुनाव अगले साल के शुरुआती महीनों में ही होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: तो इस वजह से 1 नवंबर को ही मनाया जाएगा दीपावली का त्योहार