State level Rollball Competition: लखनऊ की बेटियों ने बिखेरा जलवा, अंडर-17 और अंडर 11 में बनी चैंपियन
लखनऊ, अमृत विचार: गाजियाबाद में चल रही राज्य स्तरीय रोलबाल प्रतियोगिता लखनऊ की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल में लखनऊ ने मेरठ को शिकस्त दी। रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष मनोज वर्मा के अनुसार प्रतियोगिता में अंडर-17 में लखनऊ बालिका टीम सेमीफाइनल में गाजियाबाद को एकतरफा मैच में 8-0 से हराया। फाइनल में भी काव्या, शिवांगी, आराध्या और आद्या के शानदार खेल के बदौलत मेरठ को 8-3 से करारी शिकस्त दी। गोलकीपर मायरा ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई गोल बचाये।
अंडर-11 लखनऊ बालिका टीम ने भी फाइनल में मेरठ शिकस्त दी। यूपी की ओर से श्रेष्ठा, इप्शिता और उन्नति का प्रदर्शन शानदार रहा। यूपी ने यह रोमांचक मुकाबला 2-1 से जीता। लखनऊ की गोलकीपर रेचल का प्रदर्शन दमदार रहा। प्रतियोगिता में अंडर - 11 बालक वर्ग में लखनऊ को सेमीफाइनल में हारने के कारण कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। लखनऊ की ओर से सार्थक, विख्यात, वैदिक, कृतद्वज, अमय, अर्शवर्धन, सात्विक, सृजन, वीर, आयुष्मान, आदित्य का प्रदर्शन शानदार रहा।
डीपीएस गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के कोच नीरज श्रीवास्तव और सचिव रोलबॉल लखनऊ मंजू श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। लखनऊ रोलबॉल के संरक्षक राजीव मिश्रा, आदित्य बाजपेई, प्रकाश मिश्रा, गौरव साहनी, अनुपेंद्र, श्रेयस श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, रश्मि, डॉ अभय, लक्ष्मी, विकास वर्मा, सुनील शुक्ला, मंजू, निकिता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
गोल्ड जीतने वाली टीम:
अंडर- 17: लखनऊ बालिका टीम- काव्या, शिवांगी, आराध्या, आद्या, पर्णिका, मायरा (गोलकीपर), सिमरप्रीत, सुगंधा, हर्षिता, सर्वज्ञा, उपासना
अंडर- 11: लखनऊ बालिका टीम- सारिया, अमल्या, आशिरया, रिया, उन्नति, इप्शिता, रेचल, वेदांशी, स्वस्तिका, श्रेष्ठा, प्रियाल, मिशिता,
यह भी पढ़ेः टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंटः रोहित भदौरिया का अर्धशतक, सीवीसीएल ने जीत से शुरू किया अभियान