Kanpur में होटल में वेज की जगह परसा नॉनवेज खाना; विरोध पर बंधक बनाकर जमकर पीटा, जानिए पूरा मामला

Kanpur में होटल में वेज की जगह परसा नॉनवेज खाना; विरोध पर बंधक बनाकर जमकर पीटा, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में स्थित होटल में खाना खाने गए युवक को वेज मांगने पर नॉनवेज परोस दिया गया। इस बात से तमतमाए युवक ने विरोध किया तो होटल संचालक और उसके कर्मचारियों ने उसे बंधक बनाकर बुरी तरह से मारापीटा। घायल अवस्था में पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 
कच्ची बस्ती गोविंदनगर निवासी शिवम अवस्थी ने बताया कि सीटीआई चौराहे पर पंजाब दरबार नाम से खाने का होटल है। इसका संचालक अंशु है। शनिवार शाम को होटल में खाना खाने गया था। आरोप है कि होटल में उसने वेज खाना मांगा था लेकिन वेटर ने उसे नॉनवेज दे दिया। 

इस बात से नाराज होकर खाना लाए वेटर से विरोध जताया तो काउंटर पर बैठे संचालक अंशु ने वेटर का पक्ष लेते हुए उनके साथ गाली गलौज किया। टोकने पर होटल मालिक अंशु उसके भाई ऋषभ ने स्टॉफ की मदद से उसे दुकान में बंधक बना लिया। इसके बाद सभी लोगों ने उन्हें डंडे, बेल्ट आदि से बुरी तरह पीट दिया। इससे उसकी पीठ, चेहरे और कंधे पर चोटें आईं हैं। 

मारपीट के बाद पीड़ित युवक रिपोर्ट दर्ज कराने गोविंदनगर थाने पहुंचा तो आरोपी पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में थाने के गेट के बाहर भी झगड़ा हुआ। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक... फिर 2 साल के बेटे और पत्नी को घर से निकाला, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर