रामपुर: जमीन दिलाने के नाम पर शिक्षिका से 22 लाख रुपये हड़पे 

जमीन का बैनामा नहीं कराया, पैसे भी वापस नहीं दिए

रामपुर: जमीन दिलाने के नाम पर शिक्षिका से 22 लाख रुपये हड़पे 

रामपुर, अमृत विचार। शिक्षिका को किसी और की जमीन दिखाकर आरोपियों ने 22 लाख रुपये हड़प लिए। उसके बाद न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और न ही पैसे वापस दिए। पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र से शिकायत की। तब पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पीड़ित शिक्षिका राजकीय खुर्शीद इंटर कालेज में तैनात है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र की मोहसिने आजम कालोनी निवासी निसार खान खुर्शीद इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। उनके पति में रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर थे। वह रेलवे प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद से सेवानिवृत हो चुके हैं। सेवानिवृत फंड के रूप में उन्हें 52 लाख रुपये मिले थे। महिला ने अपने पति से बातचीत के बाद जमीन दिलाने वाले दलाल मोहम्मद निजात, शादाब, इशरत यार खां और फैजान से जमीन खरीदने के बारे में विचार-विमर्श  किया था। आरोपी शादाब ने खाता मिलक के गांव रामनगर में 0.8390 हेक्टेयर जमीन के बारे में बताया। शादाब ने कहा था कि यह जमीन उसकी सगी बहन मजहरी सिद्दीकी की है। इस जमीन को हमें बेचना है। इसके बाद 22 मार्च को निसार खान ने उसे 6 लाख रुपये के चेक दे दिए। आरोपियों ने 29 अप्रैल को बताया कि शादाब की बहन मजहरी सिद्दीकी भवाली में हैं। उनके आने पर  रजिस्ट्री करा देंगे। शिक्षिका के अनुसार उसने  29 अप्रैल को एग्रीमेंट सर्किल रेट के हिसाब से 8.40 लाख रुपये का चेक शादाब खान को दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने 30 अप्रैल को रकम निकाल ली। 100 रुपये के स्टांप पर नोटरी करा दी गई। इसमें शादाब खां को प्रथम पक्ष और इशरत यार खां और फैजान को गवाह बनाया गया। 15 मई  को 5 लाख रुपये का चेक शादाब को और दे दिया गया। इसके बाद 15 जून को 1.60 लाख रुपये का चेक और दिया गया। इसे भी बैंक खाते से निकाल लिया गया। 19 जून को रजिस्ट्री कराने की बात कहकर शादाब ने एक वकील के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। 

जमीन की मालकिन बोली मुझे नहीं मिले पैसे
इस बीच जमीन की मालकिन से पीड़िता की बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुझे 21 लाख रुपये नहीं मिले हैं। इतना नहीं उनका कहना कि शादाब मेरा भाई नहीं है। जब तक 21 लाख रुपये नहीं मिलेंगे तब तक रजिस्ट्री नहीं होगी। इसके बाद पीड़िता ने आरोपियों से अपने 22 लाख रुपये मांगे तो वह टाल-मटोल करने लगे। 3 अगस्त को शिक्षिका जमीन पर गई तो आरोपी भी आ गए। शिक्षिका ने शादाब से कहा कि हमारे पैसे वापस दो या जमीन की रजिस्ट्री कराओ। इस पर आरोपियों ने महिला से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मिलक थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब उसने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, 4 युवकों पर रिपोर्ट दर्ज 
Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ सूर्योपासना का महापर्व छठ, जानें क्या है नहाय-खाय की परंपरा
बरेली: अब तक नहीं खुला समर्थ पोर्टल, विद्यार्थी फार्म भरने में असमर्थ
हरदोई: बाबा खाटू श्याम का दर्शन कर लौटते समय कार पेंड़ से टकराई, एक की मौत...कई घायल
मुरादाबाद : स्कूल जा रहे प्रधानाचार्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना...पुलिस जांच में जुटी
Buy House at Lowest Price: अहाना एन्क्लेव में 15 दिन तक पुरानी कीमतों पर मिलेंगे फ्लैट, नगर निगम ने किया बड़ा बदलाव, जाने क्या नई कीमत