पीलीभीत: घर के बाहर पटाखा छुड़ाने पर छिड़ा विवाद, फिर चले लाठी डंडे...12 लोगों पर FIR

पीलीभीत: घर के बाहर पटाखा छुड़ाने पर छिड़ा विवाद, फिर चले लाठी डंडे...12 लोगों पर FIR

बीसलपुर, अमृत विचार: घर के बाहर पटाखा छोड़ने से मना करने पर ग्रामीण व उसके परिवार की पिटाई कर दी गई। आरोपियों ने घर में घुसकर हमला किया। पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महादेवा के निवासी सगीर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो नवंबर की रात उसके परिवार वाले सो रहे थे। इस बीच गांव के ही इस्लामुददीन ने घर के बाहर पटाखा छुड़ाया। जब बाहर जाकर पटाखा छुड़ाने का विरोध किया तो आरोपी झगड़ा करने पर उतारू हो गया। अपने साथियों को बुलाकर पीड़ित की पिटाई कर दी। 

परिवार के सदस्य बचाने आए तो उनको भी पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। पुलिस ने मामले में इस्लामुद्दीन, बाबू, सलीमुद्दीन, फरीउद्दीन, फैजान, जीशान, उवैस, रिजवान, काशान, रियासत, जाऊल हसन, बाजीर हसन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191 (2), 333, 115(2), 352 और 118 (1) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बालाजी कॉलोनी में चोरों ने एक रात में तीन घरों से समेटा सामान