पंतनगर: संजय वन में सहकर्मियों की पिटाई से चौकीदार घायल

पंतनगर: संजय वन में सहकर्मियों की पिटाई से चौकीदार घायल

पंतनगर, अमृत विचार। टांडा भूड़ाखत्ता निवासी बाबू राम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई राजेंद्र उर्फ राजू टांडा रेंज के संजय वन स्थित प्लॉट संख्या-20 में अस्थायी तौर पर चौकीदारी का काम करता है। उस प्लाट में बीट अधिकारी ने और भी चौकीदार रखे हैं।

बीती 30 अक्तूबर की रात लगभग आठ बजे टांडा भूड़ाखत्ता निवासी भूपेंद्र व सुरेश उसके भाई से खाना बनाने को लेकर झगड़ा करने लगे और राजू से शराब के नशे में मारपीट की। सुरेश व भूपेंद्र ने लाठी-डंडों से उसके भाई को बहुत मारा, जिसमें राजू के दोनों पांव और हाथ की हड्डी टूट गई। जब वह चिल्लाने लगा, तो बोले कि आज उसे जान से खत्म कर देंगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे चौकीदार कन्हैया व रफीक वहां आ गए, जिन्हें देखकर दोनों वहां से भाग गए।

मारपीट के दौरान राजू का मोबाइल भी गायब हो गया। कन्हैया व रफीक ने राजू के रिश्तेदारों को फोन करके बुलाया और राजू को हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया। उसे यह सब उसके भाई राजू ने अस्पताल में बताया है। वह अपने भाई के इलाज में व्यस्त होने के कारण समय से रिपोर्ट नहीं लिखवा पाया। एसएचओ पंतनगर सुंदरम शर्मा ने बताया मामले में आरोपी सुरेश व भूपेंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1), 351(3) व 352 के तहत केस दर्जकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - काशीपुर: नशेड़ियों के जमावड़े से खराब हो रहा अस्पताल का माहौल