Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में नगर निगम कर्मी की मौत, तख्त पर पड़ा मिला शव, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में नगर निगम कर्मी की मौत, तख्त पर पड़ा मिला शव, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नगर निगम कर्मी की मौत हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच की। अधेड़ का शव तख्त पर पड़ा मिला। 
  
कर्नलगंज के नयापुरवा निवासी 42 वर्षीय प्रमोद कुमार नगर निगम में सफाई कर्मी था। मृतक के परिवार में पत्नी रजनी, एक बेटा संदीप और बेटी स्नेहा है। बड़े भाई विजय ने बताया कि प्रमोद शराब का लती था। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। प्रमोद करीब एक माह से नवाबगंज में किराए के मकान में अकेला रहता था। 

दीपावली के त्योहार के चलते चार-पांच दिन पहले पत्नी से सुलह के बाद प्रमोद नयापुरवा स्थित घर आ गया था। अचानक प्रमोद के पेट में दर्द हुआ। परिजन पास के अस्पताल ले गए। वहां दवा लेकर घर चले आए और तख्त पर लेट गए। 

रात में जब बेटा खाना खाने के लिए बुलाने गया तो प्रमोद उठा नहीं। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि उसे पत्नी ने कुछ खिला दिया जिससे मौत हुई है। कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अधेड़ की मौत की सही जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैया-दूज; बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर की दीर्घायु की कामना