दिल्ली में छाई धुंध, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’...AQI 400 के पार 

दिल्ली में छाई धुंध, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’...AQI 400 के पार 

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार सुबह धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 369 दर्ज किया गया, जो शनिवार को दर्ज किए गए एक्यूआई 290 से काफी अधिक है। कुछ निगरानी केंद्रों में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी को दिखाता है। 

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों में दिखाया गया कि 38 निगरानी केंद्रों में से आठ केंद्र आनंद विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, नेहरू मार्ग, मुंडका, जहांगीरपुरी और अशोक विहार में एक्यूआई 400 से अधिक रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। 

ये भी पढ़ें- स्कूली शिक्षा: यूपी में कम हो जाएंगे परिषदीय स्कूल, बसपा प्रमुख मायावती ने विलय का किया विरोध, जानें क्या बोलीं.....

ताजा समाचार

कानपुर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से मिली जमानत: सीसामऊ में होगा उपचुनाव, इसलिए जेल से भी बाहर नहीं आ पाएंगे...
Vijay 69 : किरण खेर ने की अनुपम खेर के शानदार परफॉर्मेंस की प्रशंसा, बोलीं- कठिनाइयों के बावजूद कभी रुके नहीं 
दिल्ली में मुठभेड़ के बाद हत्या का संदिग्ध गिरफ्तार, टिल्लू गिरोह का सदस्य होने का संदेह 
कौन है बरेली का इनामुल? जिसने रची थी आतंकी हमले की साजिश, अब जेल में रहेगा 10 साल
Route Diversion In Kanpur: कार्तिक पूर्णिमा पर बदला रहेगा यातायात...श्रद्धालुओं के लिए की गई पार्किंग व्यवस्था, यहां से नहीं जा सकेंगे वाहन
Lucknow University: 'परि' और 'आवरण' को समझना जरूरी, इसका संरक्षण है जरूरी