अमेठी में असलहे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, जांच में जुटी पुलिस
एएसपी सीओ व एसओजी टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटे
संग्रामपुर/अमेठी, अमृत विचार। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शशांक यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव निवासी ग्राम भुवालापुर (भौसिंहपुर) संग्रामपुर कालिकन जनपद अमेठी का स्थायी निवासी है। शशांक यादव सुबह सात बजे घर से अमेठी रोजाना में कार्य करता है वहीं जा रहा था। तभी ग्राम सभा जरौटा के समीप केडी ईट भट्ठे के पास पहुंचा था तभी पीछे से बाइक सवार तीन लोग आए और उसके सर में हमला कर दिया जिससे वह सड़क पर ही गिर गया। बाईक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल उसके पैंट से निकाला और उसकी बाइक लेकर भाग निकले।
घायल युवक किसी तरह अपने परिजनों की इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजन उसको लेकर अमेठी कोतवाली गए जहां पर अमेठी कोतवाल बृजेश कुमार सिंह और संग्रामपुर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर घायल युवक से पूछताछ की गई।
युवक से अमेठी थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने किसी से कोई दुश्मनी की बात पूछी जिसको युवक ने मना कर दिया और बताया की मैं सुबह घर से लगभग 6.30 के आसपास घर से अमेठी के लिए निकला था जैसे ही जरौटा गांव के आगे भट्ठे के पास निकला था तभी पीछे से आए तीन लोगों ने मेरे सर पर हमला किया जिससे मैं गिर गया और वो मेरा मोबाइल और बाईक उठा ले गए।
इस दौरान अमेठी सीओ जगदीश मौके पर पहुंचे। वहीं संग्रामपुर में एसओजी टीम और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद है। एसओजी युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है की आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अमेठी: पटाखा जलाते समय हाथ में फटा, पंजे के उड़े चिथड़े...दो युवक घायल