Unnao: ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा, बोले- कार सवार युवक ने की मारपीट, गांव जाकर चलाईं गोलियां, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Unnao: ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा, बोले- कार सवार युवक ने की मारपीट, गांव जाकर चलाईं गोलियां, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चौकी के पास एक कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि कार सवार ने पीड़ित के गांव जाकर तीन राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने कोतवाली में हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

बता दें रतीराम पुरवा निवासी अजय ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जब उसने विरोध किया तो कार सवार ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी कार सवार अपने साथियों के साथ अजय के गांव पहुंचा और वहां तीन राउंड फायरिंग कर दी। 

इस घटना से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इस घटना की शिकायत जाजमऊ चौकी में की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और फायरिंग की शिकायत वाली तहरीर को फाड़ दिया। 

इस पर ग्रामीणों ने कोतवाली में हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बाबत एसएसआई दिलीप प्रजापति ने बताया कि इस मामले में फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यह मामूली मारपीट और बाइक में टक्कर का मामला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दबंगों ने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का किया प्रयास, धार्मिक झंडा लगा हुआ पाइप लेकर युवक को दौड़ाया, रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर