Unnao: ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा, बोले- कार सवार युवक ने की मारपीट, गांव जाकर चलाईं गोलियां, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चौकी के पास एक कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि कार सवार ने पीड़ित के गांव जाकर तीन राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने कोतवाली में हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।
बता दें रतीराम पुरवा निवासी अजय ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जब उसने विरोध किया तो कार सवार ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी कार सवार अपने साथियों के साथ अजय के गांव पहुंचा और वहां तीन राउंड फायरिंग कर दी।
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इस घटना की शिकायत जाजमऊ चौकी में की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और फायरिंग की शिकायत वाली तहरीर को फाड़ दिया।
इस पर ग्रामीणों ने कोतवाली में हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बाबत एसएसआई दिलीप प्रजापति ने बताया कि इस मामले में फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यह मामूली मारपीट और बाइक में टक्कर का मामला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।