जालौन में जमानत पर छूटे आरोपी ने दो सिपाही पर की फायरिंग: बाल-बाल बचे, पुलिस की आरोपी से हुई मुठभेड़...गिरफ्तार
जालौन, अमृत विचार। जमानत पर छूट आरोपी ने कोतवाली पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोतवाली पुलिस के दो सिपाही बाल-बाल बच गए। मामले की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया।। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की। पुलिस ने देर शाम उसे पकड़ने के लिए रोका, तो उसने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वीरू को गिरफ्तार कर लिया।
शहर के इंदिरा नगर निवासी वीरू अहिरवार पर चोरी, लूटपाट व मारपीट के विभिन्न थानों में दस से अधिक मामले दर्ज है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था। शुक्रवार को दीपावली के मौके पर रात करीब आठ बजे बदमाश वीरू अहिरवार तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा था। इससे डरकर लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर उरई कोतवाली में तैनात सिपाही आलोक और सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे।
पुलिस टीम ने तमंचा लेकर घूम रहे बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित ने सिपाहियों को देखकर उन पर तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे सिपाही बाल-बाल बचे, इस दौरान सिपाहियों ने उसे दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फिर से फायरिंग की और अंधेरे में फरार हो गया। फायरिंग की सूचना पर कोतवाली पुलिस व अन्य अधिकारी कोतवाली फोर्स के साथ पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. दुर्गेश कुमार ने तीन टीमें गठित कर आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। वीरू अहिरवार कई मामलों में अपराधी है। उसके ऊपर, लूट, मारपीट, चोरी जैसे विभिन्न मुकदमें कालपी, उरई व अन्य थानों में दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। कुछ ही दिन पहले वह जेल से जमानत पर छूटा था। लोगों ने बताया कि आरोपित भय बना कर वसूली करने के उद्देश्य से तमंचा लेकर मोहल्ले में पहुंचा था।
सीओ उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित इलाके में तमंचा लेकर लोगों में भय का माहौल बना रहा था, जिसकी सूचना पर सिपाही आलोक और सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे थे, आरोपित को सिपाहियों ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी। सिपाही सुरेश की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।