जालौन में जमानत पर छूटे आरोपी ने दो सिपाही पर की फायरिंग: बाल-बाल बचे, पुलिस की आरोपी से हुई मुठभेड़...गिरफ्तार

जालौन में जमानत पर छूटे आरोपी ने दो सिपाही पर की फायरिंग: बाल-बाल बचे, पुलिस की आरोपी से हुई मुठभेड़...गिरफ्तार

जालौन, अमृत विचार। जमानत पर छूट आरोपी ने कोतवाली पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोतवाली पुलिस के दो सिपाही बाल-बाल बच गए। मामले की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया।। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की। पुलिस ने देर शाम उसे पकड़ने के लिए रोका, तो उसने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वीरू को गिरफ्तार कर लिया।

शहर के इंदिरा नगर निवासी वीरू अहिरवार पर चोरी, लूटपाट व मारपीट के विभिन्न थानों में दस से अधिक मामले दर्ज है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था। शुक्रवार को दीपावली के मौके पर रात करीब आठ बजे बदमाश वीरू अहिरवार तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा था। इससे डरकर लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर उरई कोतवाली में तैनात सिपाही आलोक और सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे। 

पुलिस टीम ने तमंचा लेकर घूम रहे बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित ने सिपाहियों को देखकर उन पर तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे सिपाही बाल-बाल बचे, इस दौरान सिपाहियों ने उसे दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फिर से फायरिंग की और अंधेरे में फरार हो गया। फायरिंग की सूचना पर कोतवाली पुलिस व अन्य अधिकारी कोतवाली फोर्स के साथ पहुंचे। 

पुलिस अधीक्षक डाॅ. दुर्गेश कुमार ने तीन टीमें गठित कर आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। वीरू अहिरवार कई मामलों में अपराधी है। उसके ऊपर, लूट, मारपीट, चोरी जैसे विभिन्न मुकदमें कालपी, उरई व अन्य थानों में दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। कुछ ही दिन पहले वह जेल से जमानत पर छूटा था। लोगों ने बताया कि आरोपित भय बना कर वसूली करने के उद्देश्य से तमंचा लेकर मोहल्ले में पहुंचा था। 

सीओ उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित इलाके में तमंचा लेकर लोगों में भय का माहौल बना रहा था, जिसकी सूचना पर सिपाही आलोक और सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे थे, आरोपित को सिपाहियों ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी। सिपाही सुरेश की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नसीम सोलंकी के वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने पर सियासी माहौल गर्म: पुजारियों ने हरिद्वार से जल मंगाकर शिवलिंग धुला

ताजा समाचार

IND vs AUS : विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम
IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता