मुरादाबाद : कुंदरकी किसी के बाप का नहीं, मैं फिलिस्तीन को फॉलो करता हूं...AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का भड़काऊ बयान

मुरादाबाद : कुंदरकी किसी के बाप का नहीं, मैं फिलिस्तीन को फॉलो करता हूं...AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का भड़काऊ बयान

मुरादाबाद। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का कार्यकर्ता सम्मेलन में फिलिस्तीन के नाम पर वोट मांगने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, कुंदरकी किसी के बाप का नहीं। मैं फिलिस्तीन को फॉलो करता हूं।

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव को लोकर शौकत अली ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर 2023 से नवम्बर 2024 तक फिलिस्तीन के पास ना खाने को है और ना ही सोने को बिस्तर। लेकिन, उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि दुनिया की सुपरपावर उनके सामने घुटने टेकने को तैयार है। अपनी कुर्बानियां दे कर आज ये पैगाम दे दिया, जो सादिक कदम रहेगा..अल्लाह उसे कामयाब करेगा।

उन्होंने कहा कि सादिक कदम ने ही अफगानिस्तान को फतह दिलाई। वो दिन दूर नहीं है जब फिलिस्तीन भी आजाद होगा। क्योंकि फिलिस्तीन के मुजाहिद भी सादिक कदम हैं। अगर हिंदुस्तान का उलेमा भी सादिक कदम न होता, तो यहां भी अंग्रेजों से छुटकारा नहीं मिलता। ये जो काले अंग्रेज हैं...कुंदरकी में फन फैला कर बैठे हैं और ये दावा करते है कि कुंदरकी सीट हमारे खानदान की विरासत है। ये तुम्हारी विरासत नहीं है।  उन्होंने कहा कि कुंदरकी किसी के बाप का नहीं यहां के लोगों का है। सभी कार्यकर्ता इस सीट को जीताने के लिए कमर कस लें।

ये भी पढ़ें : कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव : सपा भाजपा में जारी है वाक युद्ध, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप प्रत्यारोप

ताजा समाचार

'सबकी समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है सरकार', जनता दर्शन में बोले सीएम योगी 
हमीरपुर में रील बनाने के लिए नदी में कूदा युवक डूबा: गोताखोर कर रहे तलाश, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पहुंच जाम लगा जताया आक्रोश
रायबरेलीः सादी वर्दी ने पहुंचे पुलिसकर्मियों से जुआरियों ने की अभद्रता, वीडियो वायरल
दिवाली याद दिलाती है कि दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों ने देश को समृद्ध बनाया : एंटनी ब्लिंकन
अल्मोड़ा में नायब तहसीलदारों की अनुत्तीर्णता पर हड़कंप, पुनः प्रशिक्षण का आदेश
बहराइच: बैंक और एयरपोर्ट मैनेजर की पिटाई करने वाला दरोगा निलंबित