रानीखेत: कुमाऊं-गढ़वाल रूट पर बस सेवाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद
रानीखेत, उत्तराखंड। कुमाऊं से गढ़वाल के विभिन्न रूटों पर बंद बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की उम्मीद जगी है। उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में नई बसों के शामिल होने के साथ रानीखेत डिपो को 15 नई बसें आवंटित की गई हैं, जिससे जल्द ही बंद रूटों पर बस सेवाएं फिर से चालू होंगी।
रानीखेत डिपो से संचालित होने वाली प्रमुख रूटों में नैनीताल से गोपेश्वर, दिल्ली से गैरसैंण, और टनकपुर से गैरसैंण शामिल हैं। पिछले कुछ समय से पुरानी बसों के बार-बार खराब होने के कारण कई सेवाएं प्रभावित हुई थीं, जिसमें दिल्ली-गैरसैंण और टनकपुर-गैरसैंण की बस सेवाएं भी शामिल थीं।
रानीखेत डिपो प्रभारी **मोहन सिंह रावत** ने बताया कि डिजिटल तकनीकी में कुछ कमी के कारण बसों की यात्रा पर असर पड़ा था। हालांकि, दीपावली त्योहार के मौके पर और स्थानीय चालक-परिचालकों के पहुंचने के बाद, शुक्रवार को एक बस दिल्ली से चौखुटिया होते हुए गैरसैंण पहुंचेगी। इसके बाद, शनिवार सुबह गैरसैंण से दिल्ली के लिए बस रवाना होगी।
प्रभारी रावत ने बताया कि अन्य बस सेवाएं भी जल्द ही शुरू की जाएंगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। इस कदम से यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: राजपाल यादव ने कैंची धाम में की नई फिल्म "भूल भुलैया-3" की कामयाबी के लिए प्रार्थना