हरदोई: हाथ में तमंचा लिए गांव में झाड़ रहा था रौब, पुलिस के दबोचते ही निकल गई सारी हेकड़ी

यूपी-112 पर काल होते ही पहुंची टीम ने पकड़ा

हरदोई: हाथ में तमंचा लिए गांव में झाड़ रहा था रौब, पुलिस के दबोचते ही निकल गई सारी हेकड़ी

हरदोई, अमृत विचार। हाथ में तमंचा लेकर गांव वाले के आगे रौब झाड़ते घूम रहे युवक की पुलिस को देखते ही घिग्गी बंध गई। पुलिस के हाथ आते ही उसकी सारी हेकड़ी निकल गई और हाथ जोड़ कर रिरियाने लगा। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली में तैनात एसआई रोहित कुमार पाण्डेय गुरुवार की रात हमराही कांस्टेबल योगेश कुमार व राकेश कुमार के साथ सरेंहजू तिराहे पर दीपापली को लेकर अलर्ट थे। उसी बीच यूपी-112 पर कॉल आई कि पड़ोस के गांव झब्बू पुरवा जोगियापुर में कोई युवक हाथ में तमंचा लिए रौब गांठते हुए घूम रहा है,उससे किसी अनहोनी का खतरा हो सकता है। 

इसका पता होते ही एसआई रोहित कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ पहुंचे तो वहां देखा कि कुछ लोगों ने एक युवक को घेर रखा है। पुलिस ने एक पल की देर किए बगैर उसे दबोच लिया। सामने पुलिस को देखते ही युवक की सारी हेकड़ी निकल गई और हाथ जोड़ कर रिरियाने लगा। पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम सुनील पुत्र रामभजन निवासी जोगिया पुर मजरा अब्दुल्ला नगर पिहानी बताया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- हरदोई:  4 लाख 77 हजार लेकर फरार हुआ यह अधिकारी, पुलिस जांच में जुटी

ताजा समाचार

मुरादाबाद : रेलवे के बंद मकान में मिला नगर निगम के सफाई कर्मी का शव, तीन दिन से था लापता 
प्रयागराज: 31 तक पूरा होगा महाकुंभ के लिए भूमि आवंटन, 8 हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की है संभावना
Bareilly: बीच सड़क पर उतारे कपड़े...किन्नर और घुमंतू महिलाएं आमने-सामने, पुलिस के भी छूट पसीने
2024 में खेल प्रशासन: आईओए में जारी रही उठापटक, भारत की ओलंपिक 2036 की दावेदारी ने भी सुर्खियां बटोरी
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ‘बॉडी बिल्डरों’ और पहलवानों को ‘आप’ में किया शामिल 
‘आप’ ने कांग्रेस पर लगाया भाजपा से मिलीभगत का आरोप, ‘इंडिया’ गठबंधन से निकलवाने की दी धमकी