बदायूं: युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर रखा शव, किया प्रदर्शन

निजी चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप

बदायूं: युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर रखा शव, किया प्रदर्शन

उसावां, अमृत विचार। कस्बा उसावां निवासी एक युवक की तबीयत शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उसे कस्बे के निजी चिकित्सक को दिखाया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। परिजन युवक को शहर के दूसरे निजी अस्पताल लेकर पहुंच। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। देर शाम लगभग साढ़े सात बजे के बाद सड़क पर शव रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया। जिससे जाम लग गया। आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक पर गलत दवा देने का आरोप लगाया है। इस दौरान लगभग 20 मिनट जाम लगा रहा।

थाना उसावां क्षेत्र के कस्बा के वार्ड एक निवासी वीरेंद्र उर्फ वीरे (40) मीठे बताशे बनाने का काम करते थे। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे चिकित्सकों के पास ले गए। शहर के एक निजी अस्पताल में मृत घोषित करने के बाद परिजन शव घर ले गए लेकिन देर शाम शव लेकर मुरादाबाद-फर्रूखाबाद राजमार्ग पर पहुंचे। शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह पहुंचे। परिजनों ने कस्बे के निजी चिकित्सक पर गलत दवा देने की वजह से मौत होने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कहकर जाम खत्म करा दिया है। 

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने पुलिस को निडर और सक्षम बनाने की कही बात, जानिये क्यों

ताजा समाचार