मलिहाबाद में अराजक तत्व ने तोड़ा वर्षों पुराना शिवलिंग : ग्रामीणों में आक्रोश CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मलिहाबाद में अराजक तत्व ने तोड़ा वर्षों पुराना शिवलिंग : ग्रामीणों में आक्रोश CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मलिहाबाद, अमृत विचार : मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कसमंडी ढकवा गांव में दीपावली की रात शरारती तत्वों ने करीब 100 साल पुराना शिवलिंग खंडित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। शरारती तत्वों ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर बैठे नंदी की मूर्ति भी तोड़ डाली। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो सभी हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर सम्बंधित कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, मंदिर में स्थापित शिवलिंग तोड़े जाने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

शिव मंदिा

दरअसल, गोवर्धन पूजा के अवसर पर सुबह ग्रामीण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तब उन्हें ढकवा गांव के शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित मिला। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के गर्भगृह शिवलिंग और नंदी की मूर्ति गायब मिली। यह देखकर ग्रामीणों का भड़क पड़े। चंद मिनट में पूरे गांव में शिवलिंग खंडित किए जाने की सूचना आग की तरह फैल गई। ACP मलिहाबाद अमोल मुर्कुट ने बताया कि घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अराजक की पहचान कराई जा रही है। ढकवा गांव में रहने वाले लोगों ने बताया कि दीपोत्सव की रात ग्रामीणों ने मंदिर पर दीप प्रज्जवल्लित कर कपाट बंद कर दिए थे। आधी रात पटाखों के शोर के बीच अराजक तत्वों ने कपाट खोल स्थापित शिवलिंग को खंड़ित कर दिया। जिसको लेकर गांव में तनाव का माहौल बनाया है।

पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।  वायरल वीडियो में कुछ अज्ञात लोग मंदिर मार्ग पर शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को अपने साथ लेकर जाते दिखाई पड रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये शिवमंदिर करीब 100 साल पुराना है। मूतिखंडित किए जाने वाला कृत्य सभी की आस्था से भी जुड़ा है। ACP का कहना है कि पुलिस की पहलुओं में मामले की जांच कर रही है। जल्द ही खुराफाती की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जाएगा।

 

यह भी पढ़ें :-Amethi News : मुसाफिरखाना में तीन दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लाखों का सामान जलकर राख