Etawah: अखिलेश ने दिवाली पर मांगा जीत का तोहफा, बोले- विधानसभा उप चुनाव में जी जान से जुटें कार्यकर्ता

Etawah: अखिलेश ने दिवाली पर मांगा जीत का तोहफा, बोले- विधानसभा उप चुनाव में जी जान से जुटें कार्यकर्ता

इटावा, सैफई, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीपावली पर सैफई पार्टी कार्यालय में जुटे सपाइयों को विधानसभा उपचुनाव की सभी 9 सीटों को जीतने के लिए जी जान से जुटने का आवाहन किया। प्रदेश भर से आए सपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटें जीतना जरूरी है, यह जीत कार्यकर्ताओं के बल पर ही मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि जिन-जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उस इलाके के कार्यकर्ता अपने-अपने नाते-रिश्तेदार और नजदीकी लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कराएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा था कि सपा ने उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की। समाजवादी पार्टी को अपना प्रदर्शन पहले की तरह ही बेहतर रखना है। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव दीपावली के अवसर पर बुधवार की देर रात लखनऊ से सैफई पहुंचे। गुरुवार की सुबह सबसे पहले पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के आवास पहुंचकर पैर छुए और दीपावली पर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सैफई स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदेश भर से आए सांसद, विधायक व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। करीब दो घंटे तक एक-एक कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 

आजमगढ़ के कलाकारों ने लोगों को खूब गुदगुदाया

आजमगढ़ जनपद से आए युवा कलाकारों ने पार्टी कार्यालय में पार्टी के गानों पर प्रोग्राम पेश कर लोगों को खूब हंसाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा मुखिया को उपहार भेंट करने वालों की लाइन लगी रही। अखिलेश यादव के निर्देश पर बाहर से आए लोगों को हैंबरा कोठी के प्रसिद्ध पंपोला के समोसे, इमरती और पानी की बोतल भेंट की गई।

सांसदों, विधायकों का लगा जमावड़ा

इस मौके पर पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादक, सांसद जितेंद्र दोहरे, विधायक प्रदीप यादव, विधायक आशु मलिक, संचालनकर्ता पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव, नगर पालिका भरथना के चेयरमैन अजय यादव गुल्लू, राजकीय ठेकेदार नगला तेज राजवीर सिंह यादव, मंडी कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

सिल्वर मेडलिस्ट अजीत यादव का किया सम्मान 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिले का नाम रोशन करने वाले पेरिस पैरालंपिक 2024 में भाला फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाले अजीत यादव को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अजीत यादव को बड़ा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में खिलाड़ियों को सबसे बड़े सम्मान यश भारती से नवाजा जाता था।

यह भी पढ़ें- Etawah: हाईवे पर पलटा ट्रक; सड़क पर फैले टमाटर, लोगों ने जमकर मचाई लूट

 

ताजा समाचार

कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक 
बरेली: दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, त्योहार पर हुई घटना से परिवारों में कोहराम