सभी जोन में टैंकरों से कराया जाएगा एंटी लार्वा का छिड़काव, हर जोन में लगाए जाएंगे 7-7 टैंकर

सभी जोन में टैंकरों से कराया जाएगा एंटी लार्वा का छिड़काव, हर जोन में लगाए जाएंगे 7-7 टैंकर

लखनऊ, अमृत विचार: डेंगू और मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर निगम अगली बार से सभी जोन में टैंकरों से एंटी लार्वा का छिड़काव कराएगा। इसके लिए हर जोन में 7-7 ट्रैक्टर के साथ टैंकर लगाये जाएंगे। इनसे पार्कों और मुख्य मार्गों पर नालियों व जलभराव वाले क्षेत्रों में रसायन का छिड़काव किया जाएगा। नगर निगम ने संचारी रोगों से निपटने के लिए अभी से योजना तैयार कर ली है। दरअसल छोटी गाड़ियों से एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराने के लिए बार-बार डीजल भराने गोमती नगर स्थित केंद्रीय कार्यशाला जाना पड़ता है। डाले पर लगी फॉगिंग मशीन से फॉगिंग में एक घंटे में ही डीजल व रसायन खत्म हो जाता है। इन टैंकरों में ही नगर निगम पानी और दवा मिलाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराएगा। इससे बड़े क्षेत्र को कवर किया जा सकेगा।

चलते-फिरते पेट्रोल-पम्प से गाड़ियों को मिलेगा डीजल

नगर निगम की फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव में लगी गाड़ियों को गोमती नगर स्थित केंद्रीय कार्यशाला से डीजल व पेट्रोल दिया जाता है। गोमती नगर से जोन कार्यालयों की दूरी काफी है, जिससे बेवजह डीजल ज्यादा खर्च होता है। नगर निगम ने इसके लिए 2000 लीटर क्षमता का टैंकर तैयार कराया है। इसमें नोजल पम्प और मीटर लगा है। जरूरत पड़ने पर वाहनों को इस टैंकर से डीजल दिया जाएगा।

डीजल में मिला रहेगा रसायन, इस्तेमाल किया तो इंजन होगा सीज

फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव में लगी गाड़ियों से डीजल चोरी की शिकायतें मिलती रहती हैं। इस पर रोक लगाने के लिए नगर निगम इस टैंकर में डीजल के साथ फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव में इस्तेमाल होने वाला रसायन मिला देगा। जिससे यदि कोई इस टैंकर से डीजल चोरी करके इस्तेमाल करता है तो उसके वाहन का इंजन सीज हो जाएगा।

संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर निगम अगली बार से जोन में टैंकरों से एंटी लार्वा का छिड़काव कराएगा। इसके लिए हर जोन में 7-7 टैंकर लगाए जाएंगे। इससे बड़ा क्षेत्र कवर किया जा सकेगा।
ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम

यह भी पढ़ेः 250 किसानों से फोन पर हुई बात, बेचेंगे धान, जिलाधिकारी के निर्देश पर केंद्र प्रभारियों ने किया संपर्क

ताजा समाचार

हरदोई: शराब की लत में सारा कुछ गंवाने के बाद गंवा दी जिंदगी, नशे के चलते पत्नी ने कर लिया था किनारा
दिवाली पर भारतीय और चीनी सैनिकों ने कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का किया आदान-प्रदान, एक दूसरे को बांटी गई मिठाइयां
कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं, अर्बन नक्सलियों को बेनकाब करें : प्रधानमंत्री मोदी
Diwali 2024: दीपोत्सव में मिट्टी के दीयों की खास अहमियत, दीया की रोशनी से घर होता है रोशन
सीतापुर: लखीमपुर बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार...खीरी का शातिर फरार
प्रयागराज: जूना अखाड़ा के साथ किन्नर अखाड़ा 3 नवंबर को महाकुंभ के लिए करेगा नगर प्रवेश