SSP ने तीन जोन और आठ सेक्टरों में बांटा बरेली, 2200 जवान तैनात

बाजारों में चार पहिया वाहन प्रतिबंधित, दमकल की गाड़ियां तैनात

SSP ने तीन जोन और आठ सेक्टरों में बांटा बरेली, 2200 जवान तैनात

बरेली, अमृत विचार: दीपावली के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने शहर को तीन जोन और आठ सेक्टर में बांटा है। सभी प्रमुख बाजारों में चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए हैं और दमकल की गाड़ियां तैनात की गई हैं।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बाजार के अन्दर जो मोबाइल पार्टियां लगाईं गई हैं, वह यह सुनिश्चित करेंगी कि जो वाहन बाजार में प्रवेश कर चुके हैं, उनको बाजार से बाहर निकाला जाए और दूसरे वाहनों को प्रवेश न करने दिया जाए। सादा कपड़ों में पुलिस तैनात की गई है। सभी बाजारों में सीओ और थाना प्रभारी गश्त कर रहे हैं। सभी आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण कर दुकानों पर अग्निशमन उपकरणों के साथ-साथ रेता पानी की व्यवस्था रहेगी। बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों शापिंग काम्प्लेक्स, मॉल आदि की चेकिंग छह दिन तक लगातार की जाएगी।

एक कंपनी पीएसी समेत 22 सौ जवान तैनात
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में 15 राजपत्रित अधिकारी, 32 इंस्पेक्टर, 29 थाना प्रभारी, एक कंपनी पीएसी, 120 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 198 दरोगा, 646 सिपाही, 152 महिला सिपाही, 95 दमकल के जवान लगाए गए हैं। पूरे जिले में 175 क्यूआरटी लगाई गईं। प्रत्येक क्यूआरटी में एक दरोगा, एक सिपाही, एक महिला कांस्टेबल तैनात की गईं हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कर्मचारी और अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल, 24 घंटे बिजली...प्रत्येक सब स्टेशन पर ट्राली ट्रांसफार्मर तैयार

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू