बरेली: वायरल इंसेफ्लाइटिस से पीलीभीत में तीन बच्चों की मौत के बाद मंडल में निगरानी
स्वास्थ्य विभाग ने आईडीएसपी को किया अलर्ट
बरेली, अमृत विचार। वायरल इंसेफ्लाइटिस से पीलीभीत में सोमवार को तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ओपीडी और वार्ड में भर्ती होने वाले बुखार पीड़ितों की निगरानी करने के निर्देश आईडीएसपी को दिए हैं। किसी भी मरीज में लक्षण मिलने पर तुरंत उसका सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। हालांकि, ये संक्रमण बड़ों की तुलना में बच्चों में अधिक होता है।
आईडीएसपी प्रभारी डॉ. मीसम अब्बास के अनुसार जिले में लंबे समय से वायरल इंसेफ्लाइटिस के मरीज सामने नहीं आए हैं। वर्ष 2022 में देहात क्षेत्र के कुछ बच्चों में इसके लक्षण मिले थे। फिलहाल, पीलीभीत में मामले सामने आने के बाद जिले टीम को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं, इस संबंध में सभी सीएचसी प्रभारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।
ये लक्षण होने पर तुरंत कराएं जांच
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. रिषभ शुक्ला के अनुसार इस बीमारी की शुरुआत में बच्चों को तेज बुखार आता है। इसके बाद बच्चों के शरीर में ऐंठन शुरू हो जाती है। शरीर पर चकत्ते पड़ना, झटके आना, सिर में दर्द होना, मितली या उल्टी आना, मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होना, चलने में परेशानी होना, लकवा जैसे लक्षण सामने आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।