नैनीताल: बल्दियाखान के पास कार खाई में गिरी, तीन घायल
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में बल्दियाखान के समीप एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल क्षेत्र निवासी तीन युवक कार संख्या यूके 04 एबी-9039 से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। बल्दियाखान के समीप पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सीओ प्रमोद साह, एसओ रमेश बोहरा व ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खाई से तीनों युवकों को बाहर निकालकर हल्द्वानी भेजा। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि कार में तल्लीताल धोबीघाट निवासी अंचन, करण चौधरी व अमन सवार थे। तीनों का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: अग्निशमन उपकरणों के साथ गश्त करेंगे फायर फाइटर