Moradabad News : दिवाली से पहले दूध में 'थूक जिहाद', CCTV में कैद हुई घटना...वायरल VIDEO ने मचाई सनसनी
मुरादाबाद। मुरादाबाद में दिवाली से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो 26 अक्टूबर की रात 9:40 बजे का है। इस वीडियो में दूध देने आए एक व्यक्ति को दूध में थूकते हुए देखा जा सकता है। आप देख सकते है कि एक दूधवाला दूध नापने वाले बर्तन से दूध निकालता है और उसे एक दूसरे डिब्बे में डालता है। दूध निकालने के बाद यह शख्स दूध के डिब्बे में झुककर कई बार थूकता है। वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है।
Moradabad News : दिवाली से पहले दूध में 'थूक जिहाद', CCTV में कैद हुई घटना...वायरल VIDEO ने मचाई सनसनी@moradabadpolice#AmritVicharNews #Moradabad pic.twitter.com/gzrHNV6DlZ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 29, 2024
मुरादाबाद के सिटी एसपी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो मुरादाबाद के थाना कटघर कोतवाली इलाके के देवापुर गांव का है, जहां आलम प्रदीप गुप्ता के घर दूध देने आता है। मामला पुलिस के संज्ञान में है। लेकिन, अभी तक किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो पुलिस इस मामले में जांच कर आरोप सत्य पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ़ उचित कार्रवाई करेगी।
बढ़ रही घटनाएं
गौरतलब है कि गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाने की खबर ने सबको चौंका दिया था। इसके बाद ग्रेटर नोएडा में थूक लगाकर रोटियां बनाने का मामला सामने आया था।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक...मची अफरा तफरी