हल्दूचौड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुल 8 गिरफ्तारी
हल्दूचौड़, अमृत विचार। हल्दूचौड़ में हुई हालिया फायरिंग की घटना में लालकुआं पुलिस ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में कुल 8 आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
22 अक्टूबर 2024 को, कैलाश चंद्र ने थाना लालकुआं में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम देवरामपुर में सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव पर एक मीटिंग के दौरान मोहित जोशी और राजू पांडे के साथ उनकी बहस हो गई। वादी ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने गाली-गलौच करते हुए उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, जब वादी अपनी दुकान पर पहुंचा, तो फिर से उन पर हमला किया गया, जिसमें फायरिंग भी शामिल थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और घटना की जांच शुरू की। पहले चरण में, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ियों, पिस्टल, जीवित कारतूस और खोखों को बरामद किया।
अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने कड़ी मेहनत के बाद खुर्पिया फार्म बेरीपड़ाव के पास से दो फरार अभियुक्तों, सूरज भट्ट और मोहित जोशी, को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी
1. सूरज भट्ट (उम्र 26 वर्ष) - निवासी हिम्मतपुर चौम्वाल, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू, लालकुआं
2. मोहित जोशी (उम्र 29 वर्ष) - निवासी देवरामपुर, मोटाहल्दू, लालकुआं
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
डी.आर. वर्मा, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली लालकुआं
- उ0नि0 गौरव जोशी, कोतवाली लालकुआं
- अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी, कोतवाली लालकुआं
- कानि0 अनील शर्मा, कोतवाली लालकुआं
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: ग्राम प्रधान जानलेवा हमला प्रकरण में मुकदमा दर्ज