मुरादाबाद : ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक...मची अफरा तफरी

मुरादाबाद : ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक...मची अफरा तफरी

मुरादाबाद, अमृत विचार: गलशहीद थाना क्षेत्र की रोडवेज पुलिस चौकी में मंगलवार दोपहर एक सिपाही ने अपनी मंगेतर के सामने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। सिर में गोली लगने से वह लहुलूहान होकर वहीं गिर गया। गोली की आवाज और महिला सिपाही की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

सूचना पाकर पहुंचे गलशहीद थाने के एसएसआई और अन्य पुलिस कर्मियों ने घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी ने घटनास्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर पड़ताल कराई। पुलिस ने मौके से राइफल को कब्जे में ले लिया है।

घटना के समय मौके पर मौजूद कपिल की मंगेतर महिला सिपाही से पुलिस पूछताछ करके घटना का कारण तलाशने की कोशिश कर रही है। जनपद मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र के गांव नागौरी निवासी कपिल कुमार (26) 2018 बैच का सिपाही है। ढाई साल से उसकी तैनाती गलशहीद थाने में है।

पुलिस के अनुसार वर्तमान में उसकी ड्यूटी गलशहीद के असालतपुरा निवासी जाफर के साथ सुरक्षा में चल रही थी। जाफर जानलेवा हमले के एक मुकदमे में वादी है, जिसमें उसने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। बताया गया कि गलशहीद थाने में ही सहारनपुर निवासी युवती 2021 बैच की महिला सिपाही है।

कपिल कुमार का उससे रिश्ता तय हो गया है। दोनों की सगाई का कार्यक्रम भी 10 नवंबर को था। महिला सिपाही की ड्यूटी मंगलवार को रोडवेज पुलिस चौकी पर थी। बताया गया कि दोपहर लगभग दो बजे कपिल कुमार भी रोडवेज चौकी पर पहुंच गया। चौकी के अंदर दोनों ने कुछ देर आपस में बात की। तभी कपिल कुमार ने सर्विस राइफल से अपने सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, गलशहीद थाने के एसएसआई समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में घायल सिपाही को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है। घटना का कारण तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : क्रिकेटर चेतन चौहान की पूर्व विधायक पत्नी ने विद्यालय को दान जमीन 39 साल बाद वापस मांगी

ताजा समाचार

Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार
पीलीभीत: बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोका तब हुई एफआईआर...छेड़छाड़ का विरोध करने पर किया था हमला