बहराइच: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बीडीओ कार्यालय में फैलाई अराजकता, केस दर्ज 

खंड विकास अधिकारी ने दर्ज करवाया केस, पुलिस ने शुरू की जांच

बहराइच: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बीडीओ कार्यालय में फैलाई अराजकता, केस दर्ज 
demo image

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज के खंड विकास अधिकारी ने कुड़ौनी गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि बीडीओ कार्यालय में ग्राम प्रधान पति ने जमकर हंगामा किया। जिस पर केस दर्ज हुआ है।

कैसरगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत कुड़ौनी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आदिल हैं। ग्राम प्रधान पति 25 अक्टूबर को बीडीओ कार्यालय गए। इन्होंने अनैतिक रूप से बीडीओ पर भुगतान करवाने के लिए दबाव बनाया। खंड विकास अधिकारी अपर्णा ने इंकार किया तो ऑफिस में हंगामा करने लगे।

खंड विकास अधिकारी के मुताबिक ऑफिस में पूरी तरह से अराजकता फैलाने का काम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने को। इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी अपर्णा ने डीएम, एसपी, जिला विकास अधिकारी, सीडीओ को पत्र भेजकर की। इसके बाद कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच उप निरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: लाखों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया कूड़ा घर