सुलतानपुर: सहायक प्रबंधक का पूर्व मंगेतर कर रहा शोषण, केस दर्ज
प्रबंधक से शादी तय न होने से नाराज हैं पूर्व मंगेतर
सुलतानपुर, अमृत विचार। सहायक बैंक प्रबंधक की उसके दोस्त से शादी तय हो रही थी। किन्हीं कारणों से विवाह निरस्त हो गया जिससे नाराज पूर्व मंगेतर ने अश्लील फोटो भेज शोषण कर रहा है। सहायक प्रबंधक की तहरीर पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक में सहायक शाखा प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर दी है। युवती ने बताया कि पहले उसका विवाह उसके दोस्त के साथ तय हुआ था। किसी कारण के चलते विवाह निरस्त हो गया जिससे पूर्व मंगेतर को नागवार गुजरा। अब मंगेतर लगातार साथ की फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर रहा है। साथ ही धमकी दे रहा है कि उसके पास उसके पूरे परिवार की लोकेशन है। जिससे परिवार को भी खतरा बना हुआ है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: लंभुआ पुलिस ने पकड़ा आतिशबाजी का जखीरा, गोला-बारूद जब्त करते हुए पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा