DA hike : सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत वृद्धि को Assam सरकार ने दी मंजूरी

DA hike : सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत वृद्धि को Assam सरकार ने दी मंजूरी

गुवाहाटी। असम मंत्रिमंडल ने रविवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी इस साल जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी। कैबिनेट बैठक की यहां अध्यक्षता करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, “इसके साथ, कुल डीए 53 प्रतिशत हो जाएगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर है।”

उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ डीए जुलाई से पूर्वव्यापी प्रभाव से देय होगा, और बकाया राशि का भुगतान अगले साल जनवरी से अप्रैल तक मासिक वेतन के साथ चार समान किस्तों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को दिसंबर से संशोधित डीए के साथ वेतन मिलेगा।

कैबिनेट ने असम चाय बागान भविष्य निधि योजना में पुराने प्रावधान को भी खत्म करने का फैसला किया, जिसके तहत 15,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन वाले चाय बागान श्रमिक भविष्य निधि (पीएफ) लाभ नहीं ले सकते थे। मुख्यमंत्री ने कहा, “चूंकि, श्रमिकों का वेतन अब बढ़ रहा है, हम नहीं चाहते कि कोई भी पीएफ लाभ से वंचित रहे। इसलिए, 15,000 रुपये मासिक आय की सीमा को हटाने का फैसला किया गया है।” 

यह भी पढ़ें:-Ishan Kishan: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय JDU में हुए शामिल