बदायूं: प्रेम प्रसंग के चलते फुफेरे भाई को उतारा था मौत के घाट, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

दो भाइयों ने गला घोंटकर की थी युवक की हत्या

बदायूं: प्रेम प्रसंग के चलते फुफेरे भाई को उतारा था मौत के घाट, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

आसफपुर, अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में मुरादाबाद के युवक के हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से युवक की हत्या में प्रयुक्त अंगोछा बरामद किया। आरोपी को जेल भेजा गया है। दूसरे आरोपी उसके भाई को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। दोनों भाइयों ने अपने फुफेरे भाई की गला घोंटकर हत्या की और शव घूर में दबा दिया था।

जिला मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव नानपुर निवासी आकाश पुत्र गुलजारी की ननिहाल फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव बसौमी में है। उसका अपनी ननिहाल में परिवार की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक उसके ममेरे भाई पान सिंह और चोखे लाल को लग गई। वह लोग आकाश को मुरादाबाद से 13 अक्टूबर को बुलाकर लाए। उसे शराब पिलाई। गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए आकाश का शव घूर में दबा दिया था। 16 अक्टूबर को किसी ने घूर से बाहर हाथ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई विजय पाल की तहरीर पर आरोपी भाई पान सिंह और चोखे लाल पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने 20 अक्टूबर को चोखे लाल को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। शनिवार को दूसरे आरोपी पान सिंह को गांव दूंदपुर चौराहे के यात्री शेड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आसफपुर रेलवे स्टेशन के पास पेड़ के नीचे ईंटों से दबा अंगोछा बरामद कर लिया। जिससे आकाश का गला घोंटा गया था। गिरफ्तारी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा, उपनिरीक्षक मलखान सिंह व भूप सिंह, सिपाही रोहित कुमार, आकाश चौधरी, राहुल कुमार रहे।

ताजा समाचार

पीलीभीत: पत्नी की गैर इरादतन हत्या में पति को उम्रकैद, चार साल बाद मिला न्याय 
Kanpur में 12 लाख की चोरी का खुलासा: दो शातिर गिरफ्तार...बंद पड़े मकानों को बनाते थे निशाना, तीसरे आरोपी की तलाश जारी
बरेली: इसे कहते हैं बिना पानी पिलाए मारना...जिन घरों में पानी का कनेक्शन ही नहीं, उन्हें भी भेजा वाटर टैक्स का बिल
राहुल गांधी का आरोप- भारतीय नागरिकों के निवेश की सुरक्षा जिनके जिम्मे, वो भ्रष्टाचार में लिप्त
World Occupational Therapy Day: ऑक्यूपेशनल थेरेपी से न्यूरो और क्रानिक बीमारियां झेल रहे मरीजों को होता है लाभ
Kanpur: सिंघानिया घराने में बढ़ा विवाद; अंबिका सिंघानिया ने लगाया चोरी का आरोप, उद्योगपति शरदपत समेत 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज